अमरावती

कल से सार्वजनिक बहिरमबाबा महोत्सव

श्री बहिरमबाबा संस्थान उत्सव समिति का आयोजन

अमरावती/दि.4 – हर साल की तरह इस साल भी कल से 12 दिसंबर तक श्री बहिरमबाबा सार्वजनिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सुबह 10 बजे नागोराव कलसकर के हस्ते तीर्थस्थापना की जाएगी तथा रोजाना श्री बहिरमबाबा की पूजा व काकड आरती होगी. शाम 7 से 9 हरीपाठ व भजनों का कार्यक्रम होगा. 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे गजानन सुखदेव माहुलकर के हस्ते महापूजा होगी तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक महिलाओं व्दारा भजन व किर्तन प्रस्तुत किए जाएंगे.
बहिरमबाबा महोत्सव के दौरान 12 दिसंबर को सुबह गोपालकाला तथा दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर सभी भाविकों से उपस्थित रहकर महाप्रसाद का लाभ लेने का आग्रह श्री बहिरमबाबा संस्थान उत्सव समिति भक्ति मंदिर चौक जूना कुंभारवाडा के अध्यक्ष विजय अटालकर, उपाध्यक्ष गजानन माहुलकर, सचिव चेतन मांडवे, सह सचिव अतुल माडंवे, कोषाध्यक्ष रविंद्र वडुलकर, सहकोषाध्यक्ष अनिल सावरकर ने किया है.

Related Articles

Back to top button