अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जन शिकायतें, खामियां करें प्रकाशित, देंगे पॉजिटिव प्रतिसाद

पालकमंत्री बावनकुले का मीडिया से आवाहन

* कार्यालय में होगा प्रत्येक पेपर कटिंग पर काम
अमरावती/दि.29 – अमरावती को कुछ मायने में बिरला पालकमंत्री मिला है. जो खुल्लमखुल्ला आवाहन कर रहे हैं कि, हमारी प्रशासन की खामियां और चूक ध्यान में लाकर दें. कहीं जनता को कोई समस्या है तो उस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित, प्रसारित करें, हम उसे दूर करने का प्रयत्न करेंगे. पालकमंत्री ने यह बात शुक्रवार को आयोजित विस्तृत पत्रकार परिषद में कही.
* कार्यालय कार्यान्वित
पालकमंत्री बावनकुले पर अमरावती के साथ ही उपराजधानी नागपुर का भी जिम्मा है. वे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. राज्य में राजस्व जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अमरावती की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से शुक्रवार दोपहर बडा सहज संवाद किया. उन्होंने जमीनी लेवल पर काम करने की बात कही. बावनकुले इतने सहज रहे कि, उन्होंने कुछ बातों पर माइक सीधे उच्चाधिकारियों कलेक्टर, कमिश्नर, सीईओ के हवाले कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि, पालकमंत्री कार्यालय कार्यान्वित हो गया है. जहां हर कोई अपनी शिकायत अथवा निवेदन या फिर कोई और दिक्कत रख सकता है. प्रत्येक पर अवश्य ध्यान दिया जाएगा, उचित कार्यवाही का प्रयत्न होगा.
* शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और पहले बिजली कंपनी के अभियंता रहे चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, वे अमरावती जिले के पालकमंत्री के नाते सर्वप्रथम शहर और देहातो में सामान्य लोगों को बेहतर प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उसी प्रकार अच्छी स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करवाने पर ध्यान है. इसके लिए अस्पतालों में बेहतरीन उपकरण और पर्याप्त दवाएं एवं स्टाफ हेतु प्रयत्नशील है.
* सरकारी शालाएं होगी निजी टक्कर की
उन्होंने अमरावती जिले की सरकारी शालाओं के आधुनिक दौर में काफी पीछे रह जाने की बात स्वीकार की. पालकमंत्री ने कहा कि, उनका मानस डिजिटाइज शालाओं का है. अमरावती की शहर और ग्रामीण की सरकारी शालाएं डिजिटल करने के लिए धन और संसाधन उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने साफ कहा कि, सरकारी शालाएं किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूलों से कम तर नहीं होगी, ऐसी गुणवत्तापूर्ण और साधनयुक्त शालाओं का उनका प्रयत्न है.
* छापे समस्याएं, मिलेगा रिजल्ट
पालकमंत्री बावनकुले ने प्रेस से दो टूक कहा कि, शहर व जिले की छोटी से छोटी समस्या अथवा जन शिकायत को वे प्रमुखता से प्रकाशित करें. पालकमंत्री कार्यालय ऐसी प्रत्येक शिकायत व समस्या की कटिंग एकत्र कर संबंधित महकमे को इस बारे में तलब करेगा. वह शिकायत अथवा समस्या हल करने का प्रयत्न होगा. इसके बारे में संबंधित प्रिंट मीडिया को भी सूचित किया जाएगा. तब सकारात्मक समाचार प्रकाशित करने का भी हमारा अनुरोध रहेगा.
* हल्दीराम का जिक्र और हंस पडे सभी
पत्रकार परिषद में पालकमंत्री ने कहा कि, पत्रकारों की सेहत और समस्या पर वे पहले ध्यान देते हैं. उन्होंने दो रोज पहले प्रसिद्ध फूड कंपनी हल्दीराम की बांसी छांछ पीने से पत्रकारों के बीमार पडने का उल्लेख किया तो उपस्थित मीडिया कर्मी हंस पडे. बावनकुले ने कहा कि, बडी कंपनी के विक्रेता पर अपराध दर्ज किया गया है.
* सोनोरी के शिशु का उपचार
पालकमंत्री ने चिखलदरा तहसील के सोनोरी के उस शिशु के उपचार का भी उल्लेख किया. बावनकुले ने कहा कि, मीडिया ने जितनी तत्परता से समाचार प्रकाशित किया, लगभग उतनी ही तत्परता से उन्होंने भी इस खबर की दखल ली. प्रशासन को तत्काल भेजा. शिशु के माता-पिता को समझा-बुझाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. नागपुर ले जाकर शिशु की कठिन सर्जरी करवाई गई. अब शिशु को नेल्सन अस्पताल से छुट्टी मिलनेवाली है. यह कहते हुए पालकमंत्री ने मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका अधोरेखित की.

 

Back to top button