अमरावती

जनता सहकारी बैंक पर जनविकास सहकार पैनल का कब्जा

अविनाश बदुकले के नेतृत्व में सभी 13 संचालक विजयी

अमरावती दि. 25– जिले में सहकार क्षेत्र में महत्वपूर्ण माने जानेवाली जनता सहकारी बैंक के चुनाव में अविनाश बदुकले ने नेतृत्व में जनविकास सहकार पैनल ने शानदार जीत हासिल की. पैनल के सभी 13 संचालक विजयी हुए. जनविकास सहकार पैनल ने लगातार दूसरी बार बैंक पर अपनी जीत का परचम लहराया. चुनाव में पैनल के दिग्गजों का समावेश था.
जनविकास सहकार पैनल ने डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे के नेतृत्व वाले जनता सहकार पैनल को जबर्दस्त शिकस्त दी. जनविकास सहकार पैनल तथा जनता सहकार पैनल व निर्दलीय 27 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा था. यह चुनाव बैंक की भविष्य में प्रगति के मुद्दे पर लडा गया था. जिसमें जनविकास सहकार पैनल ने शानदार जीत हासिल की और दूसरी बार बैंक पर अपना वर्चस्व कायम रखा.
जनविकास सहकार पैनल प्रमुख अविनाश बदुकले पहले भी बैंक के अध्यक्ष रह चुके है. उनके कार्यकाल में बकाया कर्ज का प्रमाण कम हुआ था और बैंक को ‘अ’ श्रेणी का दर्जा हासिल हुआ था. इस चुनाव में उन्होंने सभासदों के सामने विश्वास का मुद्दा रखा था. जिसके परिणामस्वरूप सभी 13 संचालक विजयी रहे. विजयी उम्मीदवारों में सर्वसाधारण प्रवर्ग से क्रमश: अविनाश बदुकले, प्रशांत रामकृष्ण लाडोले, सुधीर भीमराव बेलेे प्रकाश रामचंद्र गुर्जर, चकोर उर्फ अनिल पांडुरंग सुने, सतीष पंढरीनाथ बेले, राजू शंकरराव इंगोले, रामदास भीमराव पोटे तथा अन्य पिछडा वर्ग प्रवर्ग से दिलीप नारायणराव भोपले, विमुक्त जाति/भटक्या जमाति प्रवर्ग से वामन नारायणराव घोरडे, अनुसूचित जाति/ जमाति प्रवर्ग से सुनील पुंडलिकराव हरले व महिला आरक्षित प्रवर्ग से हर्षा अरूण आकोटकर, डॉ. सुरेखा विजयराव दाभाडे का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button