अमरावतीमहाराष्ट्र

एसटी स्टैंड चौक में सार्वजनिक प्याउ लोकार्पित

पनपालिया ग्रुप का सेवा कार्य

दर्यापुर/दि.7-दर्यापुर के एसटी स्टैंड चौक में पनपालिया परिवार की ओर से सार्वजनिक प्याउ लगाई गई. स्व. छगनलालजी, स्व. विठ्ठल शेठ और स्व. वल्लभ शेठ पनपालिया की स्मृति में प्याउ का शुभारंभ किा गया. मुख्य मार्ग पर प्याउ शुरु करने से राहगिरों के साथ-साथ यात्रियों को राहत मिल रही है. पानेरी प्याउ द्वारा जलसेवा के साथ-साथ पेड लगाओ-पेड बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, जल अनमोल है, पानी का महत्व जाने-पानी बचाओ यह संदेश दिया जा रहा है. सार्वजनिक स्थान पर हर साल प्याउ लगाने का कार्य श्री मदनगोपालजी पनपालिया चॅरिटेबल ट्रस्ट दर्यापुर की ओर से किया जाता है. इतनाही नहीं तो मुर्तिजापुर रोड पर स्थित इच्छापूर्ति दुर्गा माता मंदिर में पेयजल की व्यवस्था इस ट्रस्ट ने की है. ट्रस्ट के बालकिसन पनपालिया के मार्गदर्शन में राजेश पनपालिया, सुभाष पनपालिया, विजय पनपालिया, संजय पनपालिया, प्रवीण पनपालिया व उनके सहयोगी इस कार्य में सेवा दे रहे है. लगतार 24 घंटे शीतल जल की सेवा राहगीरों व यात्रियों को मिलें, इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था का ध्यान भी रख रहे है.

Back to top button