अमरावती/ दि.9 – वर्तमान में जिले का तापमान तेजी से बढ रहा है. ऐसे में जिले के अंजनगांव, धामणगांव, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा, मेलघाट आदि क्षेत्रों में सुबह व शाम के सत्र में लोडशेडिंग शुरु हो गई है. यह लोडशेडिंग किसी समय सारणी के तहत नहीं हो रही है बल्कि अघोषित रुप से लोडशेडिंग की जा रही है यह आरोप नागरिकों का है. वैसे ही मौसम का पारा तेज है, दूसरी ओर कभी भी बिजली गुल हो जाने से लोगों की परेशानी बढ गई है.
ग्रामीण क्षेत्र में महावितरण कंपनी व्दारा जो अघोषित लोडशेडिंग शुरु किया गया है उसे रद्द करने की मांग लोग कर रहे है. जब महावितरण से लोडशेडिंग को लेकर जानकारी मांगी गई तो अधिकारियों ने टालमटोल जवाब देकर लोगों को बेरंग लौटा दिया. अधिकारियों व्दारा लोडशेडिंग को लेकर किसी भी प्रकार की सही जानकारी तक नहीं दी जा रही है. जिससे लोगों में महावितरण प्रति रोष उमड रहा है. महावितरण को किसी कारणवश लोडशेडिंग ही करना है तो उसकी अधिकृत घोषणा कर लोडशेडिंग की समय सारणी जाहीर करनी चाहिए ऐसा संतप्त लोगों का कहना है.