अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में 480 स्थानों पर जलेगी सार्वजनिक होली

1766 स्थानों पर निजी होलिका दहन का नियोजन

* होली के चलते चप्पे-चप्पे पर रहेगा कडा बंदोबस्त
* 14 को सभी उडानपुल रखे जाएंगे बंद
* हुडदंगियों व उत्पातियों पर रहेगी पुलिस की कडी नजर
अमरावती /दि. 12- कल अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 480 स्थानों पर सार्वजनिक होली जलाई जाएगी, वहीं 1766 स्थानों पर निजी होलिका दहन का आयोजन होगा, ऐसी जानकारी शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई है. साथ ही बताया गया है कि, 13 व 14 मार्च को होली व धुलिवंदन पर्व के मद्देनजर शहर के सभी 10 पुलिस थानों क्षेत्र अंतर्गत चप्पे-चप्पे पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा. जिसके तहत शहर के सभी उडानपुलों को हर तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने के साथ ही सडकों पर शराब पीकर हंगामा मचानेवाले अथवा किसी भी तरह से हुडदंग या उत्पात करनेवाले लोगों पर कडी नजर रखने के साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जाएगी.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 13 व 14 मार्च को शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा अमरावती शहर में 3 डीसीपी, 5 एसीपी, 20 पीआई, 45 एपीआय व पीएसआय तथा 350 पुलिस कर्मियों सहित 300 होमगार्ड व एसआरपीएफ की एक कंपनी को बंदोबस्त हेतु तैनात किया जाएगा. साथ ही हर पुलिस थाने द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत अपने स्तर पर बंदोबस्त भी लगाया जाएगा.
* शराबियों व शराब बेचनेवालों पर विशेष नजर
ज्ञात रहे कि, धुलिवंदन के पर्व पर लोगबाग जमकर नशापानी करते है और शराब पीकर धूम मचाते है. ऐसे में पुलिस द्वारा शराब पीकर हुडदंग मचानेवाले लोगों के साथ ही शराब विक्रेताओं पर भी कडी नजर रखी जाएगी और कहीं पर भी नियमों का उल्लंघन होता पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
* 14 को सुबह से दोपहर तक उडानपुल रहेंगे बंद
होली के पर्व पर कई लोग शराब पीकर अपने दुपहिया वाहन डबल सीट व ट्रीपल सीट चलाते है. ऐसे समय कई वाहन चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण भी नहीं रहता, जिसकी वजह से सडक हादसे घटित होने की संभावना बनी रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सावधानी व सतर्कता के उपाय के तौर पर शहर यातायात पुलिस ने 14 मार्च को सुबह 8 से शाम 3 बजे तक अमरावती शहर में स्थित तीनों उडानपुलों को सभी तरह के वाहनों हेतु बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसके बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

Back to top button