अमरावती

लोकनेता पूर्व विधायक स्व. भैयासाहब ठाकुर की स्मृति निमित्त

अंगणवाड़ी सेविका, मदतनीस, आशा वर्कर एवं परिचारिकाओं का कृतज्ञता समारोह

भातकुली/दि.14- अंगणवाड़ी सेविका, मदतनीस, आशा वर्कर एवं परिचारिकाओं का काम जितना जिम्मेदारी का है, वह उतना की महत्वपूर्ण भी है. क्योंकि जहां शासन नहीं पहुंच सकता, वहां आप कर्तव्य पूरा करते हैं. जिसके चलते आपके काम के बारे में कृतज्ञता व्यक्त करना मैं अपना कर्तव्य मानती हूं. आपके हक के लिए मैं अब और भविष्य में भी वचनबद्ध रहूंगी, ऐसा आश्वासन विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने दिया.
पिता लोकनेता पूर्व विधायक स्व. भैयासाहब ठाकुर की स्मृति निमित्त श्रीक्षेत्र चांगापुर में भातकुली तहसील की अंगणवाड़ी सेविका, मदतनीस, आशा वर्कर एवं परिचारिकाओं के कृतज्ञता समारोह में वे बोल रही थी. विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा कि महिला व बालविकास मंत्री रहते तथा अमरावती जिले की पालकमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालते समय मैंने अंगणवाड़ी सेविकाओं को 15000 रुपए व मदतनीस को 10 हजार रुपए वहीं आशा वर्कर के मानधन में वृद्धि हो वहीं परिचारिकाओं को भी सभी सुविधा मिले, इस आशय का प्रस्ताव केबिनेट की बैठक में रख शासन को दिया था. लेकिन कोरोना काल व उसके बाद महाविकास आघाड़ी सत्ता के बाहर जाने के कारण आगे क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं. लेकिन आपके हक के लिए मैं उस समय मंत्री के रुप में और अब विधायक के रुप में वचनबद्ध हूं.
इस अवसर पर हरिभाऊ मोहोड, मुकद्दर खां पठान, जयंत देशमुख, अभय देशमुख, महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष रेखा सरोदे, प्रभाकर धंदर, संजय खोडस्कर, विजय मकेश्वर, सुनील जुनघरे, मनीष देशमुख, आशुतोष देशमुख, संजय खर्चान, नजिम भाई आदि मान्यवर उपस्थित थे. कृतज्ञता समारोह में भातकुली तहसील की सभी अंगणवाड़ी सेविका, मदतनीस, आशा वर्कर व परिचारिका प्रमुख रुप से उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button