19 को संत कंवरराम जयंती महोत्सव की तैयारियों पर आमसभा
13, 14, 15 अप्रैल को भानखेडा संत कंवरराम धाम में आयोजन
अमरावती/ दि.16-सिंधी समाज के आराध्य संत कंवरराम साहिब का 140 वां जयंती महोत्सव 13, 14 व 15 अप्रैल को भानखेडा रोड स्थित संत कंवरराम धाम में मनाया जायेगा. संत कंवरराम धाम ट्रस्ट अमरावती के सचिव नानक आहूजा ने बताया कि संत कंवरराम साहिब के चतुर्थ ज्योत गद्दीनशीन संत भाई राजेश लाल साहिब कंवर के सानिध्य में संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साई जश्नलाल साहिब की मुख्य उपस्थिति में आयोजित इस तीन दिवसीय जयंती महोत्सव की तैयारियों के लिए शनिवार 19 जनवरी को सुबह 11 बजे सेवामंडल कंवरनगर में सभा का आयोजन किया गया है.
इस सभा में अमरावती जिले की समस्त पंचायतों, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थाओं, युवा संगठनों, महिला मंच, संगठन के प्रतिनिधियों समाज सेवकों, सेवाधारियों से उपस्थित रहने का आवाहन संत साई राजेशलाल साहिब कंवर व संत कंवरधाम ट्रस्ट द्बारा किया गया है.