अमरावती

पालकमंत्री के निवास पर कल जनआक्रोश मोर्चा

युवा स्वाभिमान पार्टी का आयोजन

अमरावती/दि.12 – युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से शनिवार 13 फरवरी को पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के निवासस्थान पर भव्य जनआक्रोश मोर्चा का आयोजन किया है.
कोरोना काल मे महावितरण कंपनी ने बेभाव बिजली बिल लोगों पर थोपा. गरीब, श्रमिक, मध्यमवर्ग, लघुउद्योजक, व्यापारी व सामान्य लोगों को बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट मिलनी चाहिए. पालकमंत्री को जनता की भावना सरकार तक पहुंचानी चाहिए. अवास्तव बिजली बिल की झेरॉक्स लेकर मोर्चा में सहभागी होने का आहवान किया गया है. मोर्चा इर्विन चौक से दोपहर 12 बजे से शुरु होगा और पालकमंत्री के निवासस्थान पर मोर्चा का समापन होगा. मोर्चा का नेतृत्व सासंद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा करेंगे.

Back to top button