
अमरावती/दि. 26– महाराष्ट्र राज्य बिना अनुदानित शाला कृति समिति अमरावती जिला ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया. सैकडों की संख्या में समिति सदस्यों में धरना में भाग लिया. आंदोलन के माध्यम से शासन के 14 अक्तूबर 2024 के निर्णयानुसार सभी शालाओें और कक्षाओं के विस्तारित अनुदान देने के क्रियान्वयन की मांग की गई. अध्यक्ष आर.जी. पठान, एस.एस. सिरसाट, एस.ए. डहाके, विजय कलसकर, राजा खंडारे, वसंत वाघ, अनित तायडे, जीवन सोनखासकर, अजय वाणे, उपेन्द्र पाटिल आदि के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.