अमरावती

अंजनगांव में किया गया जनआक्रोश आंदोलन

बैलगाडी लेकर पहुंचे तहसील कार्यालय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – अंजनगांव सुर्जी भाजपा तहसील की ओर से शुक्रवार को किसानों की विविध मांगों को लेकर जनआक्रोश आंदोलन किया गया. भाजपा किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष सुधीर गोले के नेतृत्व में इस दौरान बैलगाडी मोर्चा तहसील कार्यालय तक निकाला गया.
जनआक्रोश आंदोलन की शुरुआत कॉटन मार्केट परिसर से हुई और आंदोलन का समापन तहसील कार्यालय परिसर में हुआ. यह जनआक्रोश आंदोलन अंजनगांव सुर्जी तहसील को गीला अकाल घोषित करने, पानपिंपरी प्रभावित किसानों को तत्काल मदद घोषित की जाए, पानपिंपरी फसल का लंबित अनुदान तत्काल दिया जाए, निराधारों का पांच माह का बकाया अनुदान तत्काल दिया जाए, संतरा गलन के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 1 लाख की मदद दी जाए आदि मांगों को लेकर यह मोर्चा निकाला गया. इसी तरह श्रावण बाल, संजय गांधी निराधार योजना, खावटीकर व मनरेगा कार्य से वंचित लोगों को न्याय दिलाने की भी मांग की गई. जनआक्रोश मोर्चे में दालू महाराज, रवि गोले, सुधीर गोले, हर्ष पायधन, जयेश उर्फ मुन्ना पटेल, राजेंद्र रेखाते, रतन भास्कर, संदीप राठी, शुभांगी पाठणकर, भास्कर माकोडे, गजानन कालमेघ, संतोष काले, सुषमा गावंडे सहित अन्य शामिल हुए.

Back to top button