अमरावतीमहाराष्ट्र

जनसंपर्क और लोगों का विश्वास जीतने की क्षमता महत्वपूर्ण

विधायक खोडके के हाथों भ्रातृ मंडल के मान्यवरों का सम्मान

अमरावती/दि.22– समाज की बुनियादी जरूरतें पूर्ण करने के लिए तथा हर समूह के व्यक्तिगत और सामूहिक कल्याण के लिए समाज का सशक्तिकरण और जनसंपर्क और लोगों का विश्वास जीतने की क्षमता महत्वपूर्ण है, यह बात स्व.राम सोमा नेमाडे ने समझायी थी. अमरावती शहर में पर्यायी नागरी व्यवस्था के साथही जीवन के लिए आवश्यक सभी सेवा सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा, ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने कहा. भ्रातृ मंडल परिसर में सडक निर्माण कार्य व पेविंग ब्लॉक लगाने के काम का भूमिपूजन व सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया.भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सोपान भारंबे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.राजाराम महाजन, प्राचार्य डॉ. काशिनाथ बर्‍हाटे, अकोला भात्रू मंडल के अध्यक्ष सुधीर इंगले, अमरावती भ्रातृ मंडल के सचिव ए. डी. इंगले, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे उपस्थित थे.

लवकुश नगर-तुलशी विहार कठोरा नाका वलगाव मार्ग दौरान नया बायपास रिंग रोड ,अमरावती में स्थानीय विकास निधि कार्यक्रम वर्ष 2023-24 में 20 लाख रुपए निधि अंतर्गत किए जाने वाले काम का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. सर्वप्रथम स्व. डॉ. राम सोना नेमाडे की प्रतिमा का अनावरण किया, पश्चात मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके उपरांत हुए कार्यक्रम में नीलिमा पाटिल के हाथों विधायक खोडके का स्वागत किया गया. कार्यक्रम दौरान सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले राजेश एडले,रामेश्वर घेवारे तथा शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त राम नाफडे, ओम किनगे, शंतनू भारंबे, वैष्णवी भारंबे, प्रिया पाटील, चेतन बोन्डे, शिवछत्रपति राज्य क्रीडा पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत फिरके तथा स्मार्ट इंडिया हॅकथॉन स्पर्धा में वेल्लोर इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी इस संस्था के फ्युचर फिटस टीम के प्रथम स्थान प्राप्त अविष्कार कोलते का भी विधायक खोडके के हाथों सत्कार किया गया. तथा कुसुमताई एकनाथ बोन्डे के 79 वें जन्मदिवस पर उन्होंने निर्माण कार्य हेतु 11 हजार का चेक भ्रातृ मंडल को सुपूर्द करने पर उनका भी विधायक खोडके हाथों सम्मान किया गया.

हर्षराज कॉलनी में विकास कामों का लोकार्पण
अमरावती-हर्षराज कॉलनी में विविध विकास कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथों रविवार 21 जनवरी को किया गया. यहां पर 52 लाख रुपए निधि से खुले मैदान को चेनलिंक-फेंसिंग, वाचनालय का निर्माण कार्य आदि सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button