जनता अधिकार संगठन ने किया सेवानिवृत आदर्श शिक्षक का सत्कार
अंजनगांव सुर्जी/प्रतिनिधि/दि.२९ – जनता अधिकार संगठन के प्रमुख डॉक्टर फिरोज खान ने कहा कि सै.साबिर अली सर ३८ वर्ष अंजनगांव सुर्जी हाईस्कूल में शिक्षक रह चुके है. उन्होंने अपने स्कूल समय में कभी लापरवाही नहीं बरती वह उर्दू भाषा के एक महान शिक्षक थे वे अपने समय में विद्यार्थियों को बड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी से शिक्षा देते थे जो विद्यार्थी उन्हें शिक्षा हासिल करने में कमजोर नजर आता था उसके लिए वे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की कोशिश करते थे और विद्यार्थियों से हमेशा कहा करते थे कि मेहनत से पढ़ाई करो और कुछ बनकर दिखाओं. आज उनके द्वारा पढा़ए गये विद्यार्थियों में कोई डॉक्टर है, कोई वकील है, कोई शिक्षक और कई विद्यार्थी देश की सेवा के लिए पुलिस में है. यह सभी विद्यार्थी ऑन ड्यूटी है. अभी ३१ मार्च २०२१ को शिक्षक सैयद साबिर अली सर रिटायर्ड हुए है अब भी उनकी शिक्षा में कोई कमी नहीं आयी है. वह घर पर ही ट्यूशन वगैरह लेकर छात्र छात्राओं को अपनी सेवा दे रहे है. उनकी मेहनत लगन और इस महान कार्य को देखते हुए जनता अधिकार संगठन द्वारा उनका सत्कार किया. इस अवसर पर संगठन के प्रमुख डॉक्टर फिरोज खान, अब्दुल सईद, अब्दुल सलीम, शेख अजगर, शेख काशिफ, शेख आवेश, सलीम खान, शेख जम्मू, शेख मुजम्मिल आदि उपस्थित थे.