अमरावती

प्रधानमंत्री निष्कलंक नेतृत्व पर कोर्ट के साथ जनता ने लगाई मुहर

भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी का प्रतिपादन

अमरावती/दि.28 – 20 वर्ष के न्यायालयीन संघर्ष का संयमित रुप से सामना करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की जकिया जाफरी द्बारा दायर याचिका पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्दोश करार दिया. जिससे भाजपा की शान और बढ गई है. नरेंद्र मोदी और भाजप के लिए यह फैसला बेहद सम्मान जगत है. उसी प्रकार हाल ही में हुए उप चुनाव में भी जनता भाजपा के साथ है, यह सिद्ध हुआ. सुप्रीम कोर्ट के साथ जनता ने भी प्रधानमंत्री के निष्कलंक नेतृत्व पर मुहर लगाई है, ऐसा प्रतिपादन भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने किया.
देश की न्याय व्यवस्था को भाजपा का विश्वास है. यही कारण है कि, 20 वर्ष तक चले इस न्यायिक लढाई में भाजपा ने कही पर भी शक्ति प्रदर्शन, आंदोलन या टीका कर न्याय प्रक्रिया पर दबाव आने का प्रयास नहीं किया. ऐसा तंज भी चौधरी ने विरोधियों पर कसा. एक ओर उप चुनाव के परिणाम आये. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट का फैसला इन दोनों परिणामों में भाजपा का विजय अधिक तेजस्वी बनने की बात भी निवेदिता चौधरी ने कहीं.

Related Articles

Back to top button