अमरावती

उध्दव ठाकरे को लेकर जनता में सहानूभूति- बच्चू कडू

अमरावती/ दि. 3- शिवसेना में बगावत होने के बाद राज्य की जनता में नकारात्मकता का माहौल है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस यह नकरात्मकता दूर करेंगे. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने यहा तक ठीक था, मगर उन्होंने धनुष्यबाण और शिवसेना पर दावा नहीं करना चाहिए. एकनाथ शिंदे ने भी यह बात बोलकर बताई थी. मगर कुछ भी कर सत्ता हासिल करना राजनेताओं का धर्म रहने की राय पूर्वमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने व्यक्त की. वे एक निजी चैनल से बातचीत कर रहे थे. बच्चू कडू ने यह भी कहा कि उध्दव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से नीचे उतारने के बाद जनता में सहानूभूति है. यह सहानूभूति आज भी कायम है. मगर एकनाथ शिंदे के काम में दम है.
शिंदे रात 2 बजे तक जनता के काम के लिए उपलब्ध रहते है. मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर बच्चू कडू ने जवाब दिया. आनेवाली सरकार छोटे दलो की रहेगी. इसके दो दिन बाद शिवसेना में बगावत हुई. लोगों को लग रहा था कि बगावत को मैने हवा दी. अगर मैं ऐसा करता तो पहले मंत्रिमंडल में ही शामिल किया जाता. शायद हमारी मंत्री बनने की लायकी नहीं है. उन्होंने कहा कि बरसो की इच्छा पूर्ण हुई है. भारत में पहला दिव्यांग मंत्रालय स्थापित हुआ है. उध्दव ठाकरे रहते तो यह नहीं हो पाता. केवल शिंदे के चलते दिव्यांग मंत्रालय हुआ है. अब दिव्यांग मंत्रालय को मंत्री बनाया गया तो समाज के अंतिम घटक तक जाकर सेवा करने का मौका मिलेगा.

Related Articles

Back to top button