अमरावतीमहाराष्ट्र

सार्वजनिक शौचालय तुरंत शुुरु किया जाए

प्रदीप बाजड की मांग

अमरावती/दि.26-शहर के अनेक क्षेत्र मेंं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण धीमी गति से चल रहा है. यह काम गतिमान पद्धति से सार्वजनिक शौचालय जल्द से जल्द शुरु करने की मांग पूर्व नगरसेवक व शिवसेना उबाठा नेता प्रदीप बाजड ने की है. प्रदीप बाजड ने मनपा आुयक्त को भी इस संबंध में विज्ञप्ति दी है. मनपा क्षेत्र के 5-6 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माणकार्य धीमी गति से चल रहा है. शहर के आवाजाही वाले क्षेत्र में शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से कुछ लोग खुले में या किसी दीवार की आड में गंदगी करते है. जिसके कारण आसपास के परिसर में बदबू फैल रही है. भीडभाड वाले स्थानों पर स्वच्छता के लिए सार्वजिनक शौचालय की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मनपा की है. डॉ.पंजाबराव देशमुख चौक मेडिकल कॉलेज के पास, गाडगेबाबा नगर विएमवि रोड, राजापेठ नाले के पास, व बडनेरा नई बस्ती इन स्थानों पर शौचालय का काम पूरा हो चुका है, बावजूद यह भी सार्वजनिक शौचालय बंद पडे है. जिसके वजह से नागरिक सुविधा से वंचित है. इस असुविधा के कारण बाहर गांव से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. नागरिकों की सुविधा व शहर की स्वच्छता के लिए सार्वजनिक शौचालय तुरंत शुरु करने की मांग प्रदीप बाजड ने की है.

Related Articles

Back to top button