अमरावती

आरओबी पर ट्राफिक जाम से पब्लिक परेशान

धिमे गती से चल रहा है सडक काँक्रीटीकरण का काम

  • कार्यालयीन समय में पुल पार करने लगते 10 मीनट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – इन दिनों अमरावती-बडनेरा मार्ग पर राजापेठ रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के पास से राजापेठ स्थित डॉ.पाटिल अस्पताल के सामने से बजाज शो रुम तक की सडक काँक्रीटीकरण के काम के चलते बडनेरा से राजकमल की ओर आने वाली यातायात को निचले रास्ते से रोककर यह यातायात उडानपुल के उपर से की गई है. एक तो पहले ही इस पुल की चौडाई काफी कम है और पुलिया दोनों ओर के वाहनों के लिए खुला कर दिये जाने से सुबह कार्यालयीन समय के दौरान इस पुलिया पर ट्राफिक जाम रहता है. सुबह 9.30 से 10.30 के दौरान और शाम के समय पुलिया पर वाहनों की संख्या बढ जाने से ट्राफिक जाम होने पर लोगों को पुल पार करने 10 से 15 मीनट का समय लग जाता है.
एक तो निचले रास्ते का काम शुरु रहने से इस पुलिया के उपर से फोरव्हीलर, सिटी बसेस व महामंडल की एसटी बसेस का आवागमन दिनभर रहता है. वहीं अब दस्तुर नगर से राजकमल की ओर आने वाले वाहनों के लिए यह पुल खुला कर दिये जाने से वहां से आने वाले वाहनों की भीड भी इसी पुलिया पर जमा रहती है. केवल प्रशासन के बीच नियोजन के अभाव के कारण और इस रास्ते के सडक काँक्रीटीकरण का काम काफी धिमी गती से चलने के कारण पिछले 15 दिनों से रोज इस मार्ग से गुजरने वालों को ट्राफिक जाम का सामना करना पडता है.

  • पुल वनवे किया होता तो समस्या न रहती

विशेष बात यह कि राजकमल से बडनेरा की ओर जाने वाले वाहनों को काँक्रीटीकरण का काम पूर्ण होने तक पुलिया पर से प्रवेश निषेध कर उन्हें निचले रास्ते से यानी भारतीय महाविद्यालय के सामने से प्रवेश दिया होता तो पुलिया पर ट्राफिक जाम समस्या नहीं रहती, लेकिन राजकमल से बडनेरा और बडनेरा से राजकमल की ओर जाने वाले सभी वाहन और दुपहिया इसी पुलिस पर जमा हो जाने से यहां का ट्राफिक जाम अब लोगों के लिए सिरदर्द बनते जा रहा है.

Related Articles

Back to top button