अमरावती

15 को होगा जनकल्याण अभियान

विभिन्न शिविरों का आयोजन व रंगोली स्पर्धा पुरस्कार वितरण

  • युवा स्वाभिमान पार्टी व स्व.ब्रिजनाथ मिश्रा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.4 – युवा स्वाभिमान पार्टी और स्व.ब्रिजनाथ मिश्रा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान से सरदार वल्लभाई पटेल की पुध्यतिथि व शर्मिला मिश्रा के जन्मदिन अवसर पर आगामी 15 दिसंबर की सुबह 10 बजे स्थानीय ओसवाल भवन में जनकल्याण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम व रंगोलाी स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रभाग नंबर 13 के अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने किया गया है.
कार्यक्रम का उद्घाटन महंत महामंडलेश्वर मनमोहनदास बाबा के हाथों किया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा तथा हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवक डॉ.सतीश तिवारी करेंगे. कार्यक्रमों में सत्कारमूर्ति के रुप में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार आनंद उद्योजक लप्पीसेठ जाजोदिया और डेंटल कॉलेज के डीन राजेश गोंधलेकर, उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि राजापेठ थाने के पीआई मनीष ठाकरे, युवा स्वाभिमान के राष्ट्रीय सचिव जयंत वानखडे, युवा स्वाभिमान के अजय काले, डॉ.गणेश खारकर, एड.सुरेश भेंडे, पन्नालाल गुप्ता, विनोद सावरा, डॉ.अनिल कविमंडन, अमृतलाल मुथा, संजय हिंगासपुरे, संजू चव्हाण, जीतू दुधाने, आशा कलोती, डॉ.कौस्तुभ देशमुख, डॉ.लक्ष्मीकांत राठी, डॉ.प्रशांत पाठक, अशोक जैन, संतोष मिश्रा, दिनेश गुगलिया संजय मापले, अनिल मिश्रा उपस्थित रहेंगे.
अभियान के तहत विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया है. जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, आंख जांच व चष्मा वितरण किये जाएंगे तथा 50 हजार तक ई-मुद्रा लोन वितरण कैम्प, कृषि लोन अंतर्गत महिला बचत गुटों को लोन वितरण, आरटीओ लर्निंग लायसेन्स, पासपोर्ट कैम्प, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड, ई-पैन कार्ड, मतदान कार्ड सहित राशन कार्ड नि:शुल्क वितरित किये जाएंगे.
अभियान के तहत रंगोली स्पर्धा के विजेताओं को मान्यवरों के हाथों पुरस्कार वितरण किया जाएगा. विजेताओं का प्रथम पुरस्कार के तौर पर 10,001 रु, व्दितीय पुरस्कार के तौर पर दो महिलाओं को सिलाई मशीन, तृतीय पुरस्कार के तौर पर साइकिल, चतुर्थ पुरस्कार के तौर पर 21 सहभागियों को घडी, पंचम पुरस्कार के तौर पर 51 महिलाओं को साडी तथा छठवेेे पुरस्कार के तौर पर 51 सहभागियों को श्रीमत् भागवत गीता का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा सभी सहभागी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र वितरित किये जाएंगे. अधिक जानकारी हेतू मिश्रा कम्प्यूटर्स, दीपार्चन मंगल कार्यालय के सामने राजापेठ चौक अमरावती तथा इस मो.नंबर 9987114448 पर संपर्क करने का आह्वान आयोजकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button