अमरावती

नये साल पर अभिनंदन बैंक के कैलेंडर का प्रकाशन व वितरण

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली की ओर से हाल ही में तपोवन यहां पर नव वर्ष के पहले दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में हर साल की तरह इस साल भी डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली के सुदर्शन गांग तथा प्रदीप जैन के मार्फत अभिनंदन बैंक के नववर्ष कैलेेंडर का प्रकाशन किया गया . इस अवसर पर अभिनंदन बैंक, अध्यक्ष सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, संचालक एड. विजय बोथरा, संचालक कवरीलाल ओसवाल, संचालक जवाहर गांग, प्रदीप रूणवाल, शिवाजी देठे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले, रणजित जाधव, अतुल इंगले की उपस्थिति में नववर्ष कैलेंडर का नि:शुल्क वितरण किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अतुल आलशी ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व ेलेडी गर्वनर डॉ. कमल गवई, उप महापौर कुसुम साहू, पार्षद सुनंदा खरड, प्राचार्य सुभाष भांगडिया, डॉ. निखिल जैन, वंदना गायनर, साधना म्हस्के, पदमा फुटाणे, कल्याणी केलकर , उषा प्रधान, सविता धांडे, अरूणा वोरा, रामचंद्र गुल्हाने, राजू डांगे, डॉ. रामगोपाल तापडिया, श्यामसुंदर टावरी उपस्थित थे.

Back to top button