‘प्रभाकरराव वैद्य – एक झंझावात’ का 13 को प्रकाशन समारोह
कुलगुरू डॉ. मालखेडे की अध्यक्षता में सांसद डॉ. बोंडे करेंगे विमोचन
अमरावती/दि.12- क्रीडा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर विख्यात रहनेवाले श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के समग्र जीवन प्रसंगोें पर आधारित ‘प्रभाकरराव वैद्य – एक झंझावात’ नामक जीवनचरित्र ग्रंथ का आगामी शनिवार 13 अगस्त को समारोहपूर्वक विमोचन किया जायेगा. वरिष्ठ पत्रकार मनोहर परिमल द्वारा लिखीत इस चरित्र ग्रंथ में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की पूरी जीवनयात्रा का रेखाटन किया गया है. जिसका विमोचन आगामी 13 अगस्त को हव्याप्रमं परिसर स्थित स्व. सोमेश्वर पुसदकर ऑडिटोरियम हॉल में समारोहपूर्वक होगा.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में आयोजीत समारोह में इस ग्रंथ का विमोचन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, अमरावती के मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, दैनिक अमरावती मंडल व मातृभुमि के संपादक अनिल अग्रवाल, विदर्भ साहित्य संघ की अमरावती शाखा के अध्यक्ष व दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत कई दशकों से युवाओं व क्रीडा क्षेत्र के लिए प्रेरणास्थान रहनेवाले पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के समग्र जीवनपट पर प्रकाश डालनेवाली किताब का पहली बार प्रकाशन व विमोचन होने जा रहा है. हालांकि इससे पहले उनके व्यक्तित्व के अलग-अलग पहलुओं को लेकर कई लेख प्रकाशित हुए है. लेकिन उनके समग्र जीवन प्रसंगों व जीवनकार्यों को अपने आप में शामिल रखनेवाली किताब पहली बार प्रकाशित हो रही है. इस आशय की जानकारी देते हुए नभ प्रकाशन के संचालक रविंद्र डहाके ने कहा कि, अमरावती शहर के विकास में प्रभाकरराव वैद्य का भी काफी बडा योगदान है और उनके कार्यों सहित हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की स्थापना से लेकर आज तक हुई तमाम छोटी-बडी गतिविधियों का यथार्थ दर्शन नई पीढी इस चरित्र ग्रंथ के जरिये कर पायेगी. अत: इस पुस्तक के विमोचन समारोह में सभी साहित्य रसिकों व क्रीडा रसिकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहना चाहिए.