अमरावती

डॉ. देवीदास बेलसरे की पुस्तक का मंत्री नितिन गडकरी के हाथों प्रकाशन

अमरावती/दि.26– महाराष्ट्र ग्राम दर्पण संचालक डॉ. देवीदास बेलसरे और डॉ. शशीकला बेलसरे की दो किताबों का प्रकाशन केंद्रीय मंत्री डॉ. नितिन गडकरी के हाथों रविवार को किया गया. गडकरी ने इस अवसर पर बेलसरे दंपति की प्रशंसा की. ग्राम दर्पण प्रधानसचिव रविराज देशमुख के प्रयासों से पुस्तक का प्रकाशन समारोह नागपुर में नितिन गडकरी के निवासस्थान पर संपन्न हुआ.
इस समारोह में बाबा ट्रैवल्स के संचालक बाबासाहब डवरे, मयूर पाटिल, भाजपा किसान आघाडी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राउत, जिला महासचिव दिनेश वानखडे, जिप सभापति शंतनु देशमुख, भाजपा के पूर्व तहसील उपाध्यक्ष संजय चांडक, गायत्री देशमुख, भाजपा के तिवसा शहराध्यक्ष मिलिंद देशमुख, प्रा. अर्डक, अमित बाभुलकर, पीयूष पवार समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button