सोनार समाज की कुलस्वामिनी आशापुरी माता दिनदर्शिका का प्रकाशन
समाज की विरष्ठ महिलाओं के हाथों हुआ विमोचन
अमरावती/दि. 25– स्थानीय आशापुरी सोनार महिला मंडल की तरफ से बुधवार 24 जनवरी को आशापुरी माता के नाम से दिनदर्शिका का विमोचन किया गया. इस दिनदर्शिका का प्रकाशन समाज की वरिष्ठ महिलाओं के हाथों किया गया.
विमोचन के अवसर पर समाज की महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया. विमोचन के बाद महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम हुआ और तिल-गुड देकर सभी को दिनदर्शिका का वितरण किया गया. इस अवसर पर कमलाबाई गौड, प्रा. वेणुबाई हरमकर, मनोरमाबाई गौड, मालूताई करुले, निर्मलाबाई हरमकर, प्रमिला गुरुमाले, आशाताई हरमकर, अपर्णा हरमकर, रेखाताई दोडके, कुसूम हरमकर, वनमाला करुले, संगीता करुले, पुष्पाताई हरमकर, लताताई मरोडकर, माधुरीताई अनासाने, सुनंदा कुलकर्णी, सविता गुरुमाले, किरणताई गौड, मित्तल गुुरुमाले, सविता खडेकार, प्रीति पंचवटे, हर्षा गौड, गुड्डी करुले, मनीषा गौड, अर्चना गौड, विशाखा हरमकर, प्रिया मरोडकर, पूनम हरमकर, स्वाति पंचवटे, पूनम अनासाने, भारती मरोडकर, उज्वला खडेकार, स्नेहा अनासाने, स्नेहा करुले, स्वीटी करुले समेत समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित थी.