अमरावती

राज्यस्तरीय मातंग समाज परिचय पुस्तक का प्रकाशन

अण्णाभाउ साठे क्रांति परिषद का सामाजिक उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – मातंग समाज वर-वधु परिचय सम्मेलन के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से युवक -युवतियां एक दूसरे का चयन कर अपने जीवनसाथी को चुनने हेतु व अनावश्यक खर्च टालने के उद्देश्य से युवक-युवती परिचय पुस्तक का प्रकाशन अण्णाभाउ साठे क्रांति परिषद की ओर से हर साल किया जाता है. जिसमें परिचय पुस्तक में युवक-युवतियों से पंजीयन करने का आवाहन आयोजको द्बारा किया गया है.
जिन युवक-युवतियों को अपना नाम पुस्तिका में दर्ज कराना हो वे फोटो सहित बायोडाटा, मोबाइल नंबर-992394158 इस वॉट्सअप नंबर पर भिजवाए या फिर अण्णाभाउ साठे भवन लहुजी क्रांति नगर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बडनेरा स्थित कार्यालय पर भिजवा सकते है, ऐसा आवाहन आयोजक ईश्वरदास गायकवाड ने किया है.

Back to top button