अमरावतीविदर्भ

‘साज सह्याद्री’ चा किताब का प्रकाशन १५ को

*शिवकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण दुर्ग की मिलेगी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – नाचिकेत प्रकाशन द्वारा प्रकाशित प्राची पालकर लिखित ‘साज सह्याद्री चा’ का प्रकाशन समारोह १५ अगस्त की दोपहर १२ बजे किया जाएगा. ‘साज सह्याद्री चा’ किताब में शिवकालीन इतिहास की महत्वपूर्ण दुर्ग की भौगोलिक व ऐतिहासिक जानकारी पढने के लिए मिलेगी. नाचिकेत प्रकाशन के फेसबुक पेज पर इसका लाइव प्रसारण होगा. इस कार्यक्रम में विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर, अनिल सांबरे, सुधीर पाठक, प्रा. डॉ. अरविंद देशमुख, सुंमत टेकाडे, ऋषिकेश यादव मौजूद रहेंगे. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सभी से शामिल होने का आहवान प्राची पालकर ने किया है.

Back to top button