अमरावतीमुख्य समाचार
प्रा. संजय तिरथकर व्दारा लिखित पुस्तक का प्रकाशन
2 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के हस्तें विमोचन
अमरावती/ दि.31– महाराष्ट्र के प्रथम हिंदकेसरी श्रीपती खंचनाले, गणपत आंदलकर, दिनानाथ सिंह, विनोद चौगुले, योगेश दोडके इन पांचों पहलवानों के जीवन कार्यो पर संशोधन कर हव्याप्र मंडल के प्राध्यापक संजय तिरथकर (विदर्भ केसरी) ने संत गाडगेबाबा विद्यापीठ से आचार्य की पदवी प्राप्त की.
उनके व्दारा किए गए संशोधन के आधार पर उन्होंने ‘महाराष्ट्रातील लाल मातीतील वैभव’ पुस्तक हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के आर्शीवाद से लिखी. उनके व्दारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण समारोह का आयोजन वर्धा जिले के देवली में विदर्भ केसरी स्पर्धा उद्घाटन के दौरान सांसद रामदास तडस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 2 अप्रैल को किया गया है. पुस्तक का विमोचन विधानसभा प्रतिपक्ष नेता तथा राज्य के पूर्व मुुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया जाएगा.