अमरावती

३ जनवरी को युवक-युवती परिचय पुस्तिका का लोकार्पण

सर्व शाखीय माली समाज का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – स्थानीय सर्व शाखीय माली समाज संघ की ओर से २५ वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन के उपलक्ष्य में परिचय पुस्तिका का लोकार्पण ३ जनवरी को सावता सभागृह रामनगर में किया जाएगा. सर्वप्रथम ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले को आदराजंलि अर्पित की जाएगी उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कार्यक्रम के संयोजक प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड सामाजिक समस्या व पारिवारिक समुपदेशन विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. गणेश खारकर करेंगे तथा कार्यध्यक्ष के रुप में बबनराव पाटिल उपस्थित रहेगें. डॉ. दिलीप भुजबल (भाप्रसे पुलिस अधिक्षक बुलढाणा) के हस्ते पुस्तिका का लोकार्पण किया जाएगा, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में ओबीसी नेता प्रा. डॉ. संतोष हुशे अकोला, नामदेव धनोरकर, राजेंद्र वाढोकर, राजेंद्र आंडे, अनिल कुरलकर, अभियंता सुनील कलमकर, पूर्व सभापति प्रमोद वासनकर, पुलिस पाटिल कविता पाचघरे, चंद्रकांत देवले, राजकुमार अडगोकार, अनिल लेकुरवाले, राजेश सावरकर, डॉ. विजय कावलकर, महिला आघाडी जिलाध्यक्षा स्मिता घाटोल, जयश्री कुबडे उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर सेवाभावी संगठनाओं को शॉल श्रीफल व पुरुषोत्तम वासनकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर महात्मा फुले समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही शारदा अरुण गणोरकर द्वारा ‘ऋणानुबंध’ इस काव्य संग्रह का भी विमोचन किया जाएगा. २०२१ में आयोजित परिचय सम्मेलन में सहभाग लेने हेतु महाराष्ट्र राज्य सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ व राजस्थान से २६०० से अधिक समाज बंधुओं द्वारा पंजीयन किया गया था. इतना ही नहीं देश-विदेश से भी उत्सफुर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
जिन विवाह इच्छूक युवक-युवतियों ने पंजीयन नहीं किया है वे ३ जनवरी को सुबह ९ से १ बजे तक पुस्तक में बॉयोडाटा प्रकाशित करने हेतु मो.नं. ९७६३४०३७४८ पर संपर्क कर सकते है. समारोह को सफल बनाने हेतु ‘ऋणानुबंध’ के संपादक श्रीकृष्ण बनसोड, प्रा. एन.आर.होले, वंसतराव भडके, डी.एस.यावतकर, प्रा. साहेबराव निमकर, गोविंद फसाटे, मधुकर आखरे, ओमप्रकाश अंबाडकर, राजकुमार खैरे, अभियंता भरतराव खासबागे, प्रदीप लांडे, प्रा. नीलकंठ बोराडे, नंदकिशोर वाठ, अनिल भगत प्रयास कर रहे है. ऐसी जानकारी सर्व शाखीय माली संघ के प्रसिद्धी प्रमुख शिवचरण उमक ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा दी.

Related Articles

Back to top button