अमरावती

स्थानीय भाषा से शासकीय योजनाओं का प्रचार

पथनाट्यों के माध्यम से की जा रही जनजागृती

  • सूचना व जनसंपर्क महासंचनालय का आयोजन

अमरावती/दि.25 – सर्वसामान्य नागरिकों को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिले इस उद्देश्य से सूचना जनसंपर्क महासंचनालय तथा जिला सूचना कार्यालय के मार्फत विशेष अभियान राज्यभर में चलाया जा रहा है. इस अभिनव उपक्रमों को ग्रामवासियों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. स्थानीय भाषा में शहरी, लोकगीत, पोवाडा, भारुड आदि पारंपरिक लोककलाओं के माध्यम से विशेत: वर्‍हाडी व कोरकु भाषाओं में गांंव तक शासन की योजनाओं की जानकारी जिला सूचना कार्यालय व्दारा पहुंचायी जा रही है.
राज्य शासन व्दारा पिछले दो सालों से विविध लोक कल्याणकारी योजना प्रभावशाली तरीके से चलायी जा रही है. लोक कल्याणकारी योजना की सर्व सामान्य जनता को जानकारी हो, और वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सामने आए अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है. पारंपरिक लोककला के माध्यम से ग्रामवासियों का मनोरंजन कर उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी के संदर्भ में प्रबोधन किया जा रहा है. समर्पण बहुउद्देशीय संस्था, माई मानव बहुउद्देशीय संस्था तथा गंधर्व बहुउद्देशीय संस्था के लोककला पथक मार्फत जिले मेें 63 से अधिक कार्यक्रम अब तक लिए जा चुके है.
जिले की अमरावती, भातकुली, चांदूर बाजार, अचलपुर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खं., तिवसा, मोर्शी, वरुड, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, चिखलदरा, धारणी तहसील में विविध मनोरंजनात्मक प्रबोधन कलापथकों के माध्यम से किया जा रहा है. धारणी व चिखलदरा तहसील में कोरकु भाषा में योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जिसे ग्रामवासियों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button