अमरावती

घर-घर पहुंचकर जोरशोर से प्रचार हुआ शुरू

जिला वकील संघ के चुनाव में अध्यक्ष व सचिव पद के लिए आमने-सामने टक्कर

कार्यकारिणी सदस्य पद के चुनाव मैदान से हटा एक उम्मीदवार

अमरावती/दि.25- अमरावती जिला वकील संघ के चुनाव आगामी 29 मार्च को होने जा रहे है. इस चुनाव में अंतिम दिन कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवारो में से केवल एक उम्मीदवार चुनाव मैदान से हटा है. इस कारण अब अध्यक्ष व सचिव पद के लिए आमने-सामने भिडंत है. वहीं सभी उम्मीदवार वकील मतदाताओं के घर-घर जाकर जोरशोर से प्रचार में जुटे है. इस कारण वकील संघ के चुनाव रोमांचक होने की संभावना दिखाई दे रही है.
जिला वकील संघ के आगामी 29 मार्च को होनेवाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 23 मार्च को नामांकन वापसी के दिन केवल एक उम्मीदवार ने चुनाव मैदान से हट गया. इस कारण अब जिला वकील संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एड. शिरीष जाखड और एड. गजेंद्र सदार, उपाध्यक्ष पद के लिए एड. इमरान नूरानी, एड. एन.डी.राउत और एड.एन.एस.तिखिले के बीच त्रिकोणी मुकाबल है. इसी तरह सचिव पद के लिए एड.एड. वसुसेन देशमुख और एड. उमेश इंगले तथा ग्रंथालय सचिव पद के लिए एड. मोहन किल्लेकर व एड. अभिषेक निस्ताने के बीच सीधी टक्कर है. इसी तरह 7 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एड सुमित शर्मा चुनाव मैदान से हटने के कारण अब 9 उम्मीदवार मैदान में है. उनमें एड. पियूष डहाके, एड. वैशाली गजभिये, एड. कुशल करवा, एड. सुदर्शन पिंपलगांवकर, एड. शेख मुबाशीर शेख बशीर, एड. रसिका उके, एड. भूमिका वानखडे, एड. पंकज यादगीरे और एड. किरण यावले अपना भाग्य आजमा रहे है. 29 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5.30 से मतगणना शुरू होगी. सभी उम्ीदवार अब चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुट गए है. इश चुनाव में कुल 1337 मतदाता है. सभी मतदाताओं के घर पहुंचकर उम्मीदवार प्रचार कर रहे है. इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और ग्रंथालय सचिव पद के लिए आमने-साने सीधी टक्कर रहने से चुनान कापी रोमांचक होने की संभावना है. सभी उम्मीदवार अपने समर्थको के साथ जीत के लिए चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे है.

Related Articles

Back to top button