जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.16– पिछले देड सालों से अमरावती शहर में पब डांस बार रात भर शुरू है. यह अमरावती जिले की संस्कृति नहीं. यह संत की भूमी है. इन पब व डांस बार के कारण शहर के लडके-लडकियों की हालत उडता पंजाब जैसी हो रही है. जिसके कारण नाबालिक लडके-लडकियां गलत रास्तों पर जा रहे है. इन पब (डांस बार) को तुरंत बंद करने की मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में सौंपे गए निवेदन में जिलाधिकारी से की गई.
सौेंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस के आशिर्वाद से शहर में 6 से ज्यादा अवैध डांस बार शुरू है. इन सभी डांस बार में देर रात तक सबी प्रतिबंधित मादक पदार्थ की नशाखोरी (तस्करी) व युवक-युवती का नंगा नाच शुरू है. अमरावती शहर के संस्कृति को कालिख पोतने वाला यह कृत्य पब संस्कृति की वजह से किया जा रहा है. अमरावती शहर में शउरू डांस बार, इन पबों को दी गई अनुमती, इनमें क्या-क्या चल रहा है. कौन-कौन से प्रकार का नशा किया जाता है. बाहर गाव से लायी गई युवतियों किस प्रकार नचाया जाता है. ऐसे अनेक प्रकार की बाते सामने आयी है. अमरावती की संस्कृति को यह हानिकारक साबित होगी. ऐसी पोगो संस्कृति शहर में नहीं चाहिए. अमरावती शहर में फैल रही पब संस्कृति आठ दिनों में शहर में बंद न होने पर प्रहार स्टाईल से तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ऐसी चेतावनी ज्ञापन में दी गई. ज्ञापन सौंपते समय बंटी रामटेके, गोलू पाटील, ऋषभ मोहोडे, विकी खत्री, मो. जावेद आदि उपस्थित थे.