अमरावतीविदर्भ

शहर की मुख्य सडकों पर खड्डों की भरमार

(roads)कुछ माह पूर्व बने रास्तों की पोल खुली

आए दिन दुघर्टनाओं को न्यौता

प्रशासन की अनदेखी

यातायात हो रहा है बाधित

प्रतिनिधि/दि.१७

चांदूर बाजार – वैसे तो पहले ही चांदूर बाजार शहर मे कई स्थानों जैसे जयस्तंभ चौक से परतवाडा रोड की चौैडाई कम होने के कारण यातायात में बडी समस्याएं सामने आती है. लेकिन इस पर उपर से सारे रास्ते में कई जगहों पर बडे-बडे गह्नें हो चुके है, इसके अलावा पुलिस स्टेशन से पोस्ट ऑफिस मार्ग, बेलोरा चौक, बाबा साहेब गार्डन चौक जैसे कई मुख्य रास्तों की हालत इन दिनों जी का जंजाल बनी हुई है. शहर से मोर्शी, नागपुर, अमरावती, परतवाडा, मध्यप्रदेश जैसे कई मुख्य मार्गो पर से होते हुए हजारो बडे वाहन गुजरते है. इन दिनों लगातार बारिश के कारण इन रास्तों की स्थिति और बिगड चुकी है, कई बडे-बडे गह्ने तेजी के साथ बढते ही जा रहे है. बारिश का पानी इनमें जमा होने के कारण इसकी गहराई और आकार का पता नहीं चल पा रहा है. जिसके कारण बडी दुर्घटना होगी इससे कोई इंकार नहीं किया जा सकता. यहां उल्लेखनीय है कि आज से कुछ माह पूर्व ही जयस्तंभ चौक से परतवाडा रोड साथ ही बेलोरा चौक के रास्ते का निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन कुछ ही समय में रास्ते का पूरी तरह से छलनी हो जाना इस निर्माण कार्य पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है. प्रशासन द्वारा किए गए इस काम में किस हद तक लापरवाही बरती गई है यह दृश्य अब खुलकर सामने आ गया है. लेकिन अब फिलहाल देखना यह है कि, हर समय दुर्घटनाओं को न्यौता देते हुए रास्ते के इन गह्नों की ओर ध्यान कब दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button