पूज्य बहावलपुरी पंचायत ने किया होलिका दहन
भक्त प्रह्लाद की जय..के उद्घोष से गूंजा परिसर

अमरावती/दि.17-होली के पूर्व संध्या पर पूज्य बहावलपुरी पंचायत दस्तूर नगर के सदियों ने समाज मंदिर के परिसर में होलिका दहन का कार्यक्रम समस्त नगर वासियों के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया. इस कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी सुधीर घंडियाल व विक्की अरोरा मित्र मंडल ने की. होलिका दहन सुरेंद्र पोपली और सुनील मेहता ने किया. पश्चात सभी ने भगत प्रहलाद की जय जय कार किया. सभी उपस्थित नागरिकों ने बुराई का नाश हो और अच्छाई की जीत हो की प्रार्थना की. तथा सभी उपस्थित नागरिकों को प्रसाद भी वितरित किया गया.
इस अवसर पर पूज्य बहावलपुरी पंचायत दस्तूर नगर के अध्यक्ष जयप्रकाश हसवानी, उपाध्यक्ष सुखदेव तरडेजा, उपाध्यक्ष राधेश्याम गंगलानी, कोषाध्यक्ष सुनील मेहता, सुरेन्द्र पोपली (पूर्व विरोधी दल नेता, महानगर पालिका अमरावती), जगदीशचंद्र तरडेजा अध्यक्ष (संत कंवरराम एज्युकेशन व सोशल वेलफेयर सोसाइटी), बबन कापड़ी, गिरीश एम. अरोरा, हीरालाल दादलानी, दीपक उत्तराधी, श्रीप्रकाश (सीरू) घुड़ियाल, शशि मंधान, पप्पू खत्री, प्रदीप खत्री (सुंदरम), अनिल कपाड़िया, विजय तरडेजा, विजय पंजवानी, राजेश बुलानी, महेंद्र मेहता, नंदलाल वासरानी, सुरेन्द्र खत्री, गिरीश कुकरेजा, सुधीर घुडियाल, अनिल पोपली, प्रवीण पोपली, राकेश पोपली, नंदलाल ग्रेही, विश्वनाथ अरोरा, गिरीश गेही, गौरव दादलानी, विजय कुकरेजा, संतोष पोपली (तोशी), संतोष कपाड़िया, परदेशी कुकरेजा, गिरीश एस अरोरा, गौरव पोपली, प्रमोद खत्री, मनोज बुलानी, राजेश तरडेजा, इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.