अमरावती

पूज्य दस्तुर नगर पंचायत अध्यक्ष नंदलाल खत्री का जन्मदिन

युवा ब्रिगेड दस्तुर नगर व पंचमंडल ने दी बधाई

अमरावती/ दि.10-पूज्य पंचायत दस्तुर नगर के अध्यक्ष नंदलाल खत्री के जन्मदिन पर समाज के प्रतिष्ठित पंचमंडल व युवा ब्रिगेड दस्तुर नगर व्दारा मान्यवरों की उपस्थिति में शाल श्रीफल प्रदान कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई और उनकी दिर्घा आयु की कामना की गई.
इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व युवा ब्रिगेड दस्तर नगर कके सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनका आर्शीवाद और मार्गदर्श्न सदा मिलता रहे, ऐसी कामना की. कार्यक्रम में पंचमंडल के हरगुणदास गुंडियाल, कृष्णा तरडेजा, हरिश कापडिया, दयानंद खत्री, संतोष कुमार नाथानी, जगदीश गुंडियाल, जयप्रकाश मतानी, सुनील कापडिया, रवि कावाना, सुदर्शन मतानी, पप्पू लुल्ला, शमनलाल खत्री, दीपक दादलानी, संजय बागवानी, राजेश तरडेजा, सनी दादलानी, गौरव मतानी, संदीप सायता, गौरव अरोरा, विजू गुंडियाल, सागर मतानी, आशु गुंडियाल, सुरेश दिवान, राजकुमार बुलानी, पूर्व पार्षद ऋषि खत्री उपस्थित

Back to top button