* विश्व मातृृदिवस पर किया गया स्नेहिल कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि.9- स्थानीय नासिककर प्लॉट स्थित संत सतरामदास धर्मशाला में कल रविवार 8 मई को मातृदिवस के उपलक्ष में पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से ‘मां तुझे नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु की माताओं के प्रति अपना स्नेह दर्शाते हुए उनके चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किये गये. साथ ही इन माताओं के हाथों सामूहिक रूप से केक काटकर उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
पूज्य पंचायत कंवर नगर द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम द्वारा मातृदिवस के महत्व को उजागर किया गया. इसकी संकल्पना पूज्य पंचायत के सचिव ओमप्रकाशजी खेमचंदानी द्वारा की गई. इस अवसर पर माताओं द्वारा प्रस्तुत मां पर आधारित भजनों व गीतों ने समां बांध दिया था. सभी माताओं ने पूज्य पंचायत कंवर नगर के नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पहली बार इस प्रकार का समारोह आयोजीत करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को शुभ आशीर्वाद देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कई माताओं के साथ ही पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, सुंदरदास नानवानी तथा डॉ. एस. के. पुंशी ने मातृदिवस के उपलक्ष में अपने विचार भी व्यक्त किए. इस भावपूर्ण कार्यक्रम का सूत्र संचालन पूज्य पंचायत कंवर नगर के ऑडिटर एड. अनिल आडवाणी ने किया.
इस कार्यक्रम में सुंदरीबाई भूतड़ा, आशादेवी भूतड़ा, आशा मखवानी, पुष्पाबाई कुकरेजा, यशोदाबाई कुकरेजा, अंजना कुकरेजा, ज्योति कुकरेजा, रीत कुकरेजा, कौशल्या तेजवानी, लक्ष्मी तेजवानी, रेखा दीपवानी, शांनाबाई बजाज, कविता मोरडीया, मंजू आडवाणी, माला हरवानी, दुर्गा नवलानी, पुष्पा मंधान, माया छाबड़ा, शोभा भारणी, निर्मलाबाई किंगर, मीराबाई दीवापनी, शीलाबाई सबलानी, सुनीता किंगर, पुष्पा खत्री, अंजनाबाई दौलतानी, सविता जीवन, शीलाबाई सेवानी, मंत्राबाई नानवानी, जानकीबाई नानवाणी, रानीबाई आडवाणी, मीराबाई आखर, रेशमा दारा, मीरा दारा, सुनीता बजाज, माहिरा कुकरेजा, भारती केवलरामानी, मधु छाबड़ा, भावना राजानी, मालती दारा, दयाबाई आडवाणी, मिसेस पुंशी, यशोदा हरवानी, चंदाबाई नानवानी, सुशीलाबाई सचदेव, पुष्पा खत्री, इंदिराबाई किंगर, आशाबाई किंगर, पूनम आडवाणी, देवकीबाई बजाज, गीता कपूर, दयाबाई वासरानी, कविता भोजवानी, कमला कपूर, आशाबाई बुधलानी, शीलाबाई सबलानी, दिव्या घूंडियाल, सोनिया खत्री, सरिता केवलरामानी, शीला अरोरा, तानीया आडवाणी, आशा नानवानी, राजकुमारी गणेशानी, जानकी सेवानी, सतीबाई आडवाणी, पुजाबाई प्रीतमवानी, अंबारीबाई सचदेव, तरुण बुधवानी, दीपक भूतड़ा, जगदीश दौलतानी, परमानंद खत्री, देवीदास पोपटानी, सुभाष भारानी, कमलेश भारानी, अमित नानवानी बृजलाल खत्री, राजा नानवानी, संजय कटारिया, गिरीश रायचंदानी, विजय मकड़ा, महेश बत्रा, हरीश करवा आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की सफलता हेतु पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, उपाध्यक्ष बलदेव बजाज, शंकरलाल मंधान, संतोष सबलानी, सुंदरदास नानवानी, राजेश शादी, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, सहसचिव मुकेश खत्री, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, कार्यकारिणी सदस्य इंदरलाल दीपवानी, जगदीश छतवानी, ऑडिटर एड. अनिल आडवाणी ने अथक प्रयास किए.