पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प की कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण
विनय विला में आयोजित किया गया समारोह
अमरावती/ दि.6 – पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प की अंतिम सभा में डॉ. इंदरलाल गेमनानी को फिर से अध्यक्ष के रुप में चुना गया. शेगांव-रहाटगांव स्थित विनय विला में कल रविवार के दिन कार्यक्रम में पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान 32 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी घोषित की गई. डॉ. गिरधारिलाल बजाज की प्रमुख उपस्थिति में शपथग्रहण विधि पूर्ण की गई.
अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी ने उनेक पिछले वर्ष के कार्यकाल का वृतांत वाचन किया. जिसमें मुकूटबंद को जल्द करवाना, निधन पर संबंधित परिवार को संवेदना पत्र प्रदान करना, विवाह समस्याओं को पंचायत स्तर पर सुलझाने आदि बातें रखी गई. इसी तरह कार्यकाल के आगामी वर्ष में पंचायत क्या लक्ष्य रखती है, इस बारे में समाज बांधवों को अवगत कराया. उपस्थित डॉ. गिरधारिलाल बजाज ने कार्यकारिणी व्दारा की गई कार्यों की सराहना की. उन्होंने पंचायत मंदिर, समाज भवन बनाने को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए अन्य सुझाव भी दिये. मंच संचालन राजेश भक्तानी, चंद्रलाल लुल्ला, विजू खत्री ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव मोहनलाल आहुजा ने किया. पंचायत की ओर से पहली बार महिला इकाई का गठन किया गया.
कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी सचिव मोहनलाल आहुजा, उपाध्यक्ष मुरलीधर उदासी, मोहनलाल आयलदास आहुजा, माणिकमल लुल्ला, सह सचिव विजयकुमार पिंजानी, राजकुमार मनोजा, कार्यकारिणी सदस्यों में अनिलकुमार जिवतानी, विशालकुमार पिंजानी, गोंविदराम आडवानी, गोंविदराम गोधवानी, राजकुमार बजाज, कन्हैयालाल ढालवाली, रमेशलाल रुपेजा, जेठानंद ओमवानी, चंद्रराल लुल्ला, विजयकु मार खत्री, राजेशकुमार अगवानी, मिरचुमल वाधवानी, मोतीराम दलवानी, श्रावणकुमार झामनानी, घरुशाराम गाडीजा, दिलीपकुमार नामवानी, हरेशकुमार सुंदरानी, सलाहकार समिति में मिलनमल जेसवानी, रमेशलाल पंजापी, बरुशाराम साराणी, केशवलाल छाबड़िया, नारायणदास गोधवानी. अमृतलाल पिंजानी और कोषाध्यक्ष सुरेशकुमार गंगवानी का समावेश है. कार्यक्रम में अकोला, मुर्तिजापुर, अनुप नगर, कंवर नगर, बडनेरा, परतवाडा, दस्तुर नगर, कारंजा, कृष्णनगर और नानक नगर की पंचायतों के अध्यक्ष व पदाधिकारी मोहनलाल मंधानी, जेठानंद भोजवानी, सनमुख बोधानी, विक्की राजपाल, धीरज पिंजानी, अजय उदासी, हरीश जगमालानी, दयाराम अमलानी, मोतीराम छाबड़िया, जेठानंद मतलानी, आशीष लुल्ला, छाबलानी, मोहर मतलानी, महेश महाराज, रवि रामचंद, गिरधारीलाल मनोजा, प्रताप पारेचा, गुरुमुख दिलीपकुमार नागवानी, राजकुमार शिवा फुलवात्री, रमेशलाल रुपेजा धनराजमल पिंजानी, अमरलाल महाराज, चंद्रलाल बजाज, अशोक माखीजा, डेटाराम हरवानी, मनोजकुमार आहूजा, रुपवानी, जयकुमार पारेजा, डेटाराम हरवानी, नानकराम सावलानी, मेघाणी, बलराम पंजवानी, महेश घनश्यामदास पारवानी, वीरुमल राजकुमार मदनानी, आहूजा, कुशल साराणी, रमेशलाल, आहूजा, प्रकाश आहूजा, अजीतकुमार मीरानी, अशोक कन्हैयालाल कोटेचा, मनोहर हीरानंद गोगा, दिलीप ढोढाणी, सूरज मीरानी, रविकुमार धामेचा, धामेचा, तुलसीदास लुल्ला, मनीष खियानी, भूमिका खियानी, प्रेम गिरधारीलाल, महेश मोतीराम, प्रल्हाद वाधवानी, दीपक बुधवानी, रामचंद्र, कन्हैयालाल गेमनानी, सुनीलकुमार उदासी, मनोहरलाल, अशोक गेमनानी, जगदीश भगतानी, दिनेश वालेचा समेत अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे.