अमरावती

क्रिकेट बुकी की तलाश में पुुलिस नागपुर रवाना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले सौरभ तरडेजा की गिरफ्तारी के बाद शहर पुलिस ने दो टीमें तैयार की है. इन दोनों टीमों को नागपुर में अमन अरोरा की तलाश करने के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं पता चला है कि क्रिकेट सट्टा चालक टास्को व योगेश दोनों पुलिस की नजर कैद में रहकर भी क्रिकेट सट्टा चलाने की जानकारी है.
बता दें कि, राजापेठ पुलिस ने रविवार की रात भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये हाईवोल्टेज क्रिकेट मैच पर लाखों रुपयों का सट्टा लगाने वाले सौरभ तरडेजा को गिरफ्तार किया गया था. उसके मोबाइल पर पुलिस ने अमन अरोरा नामक नागपुर के बुकी का नाम दिखाई देने के बाद राजापेठ व अपराध शाखा ने दो अलग-अलग टीमें बनाकर नागपुर रवाना किये. शहर में क्रिकेट सट्टा चलाने वाले टास्को, योगेश, दिनेश, मेमन के नाम भी क्रिकेट सट्टा खेलने वालों की जुबान पर है. शहर के यह मुख्य बुकी है. क्रिकेट बडा व्यापार नागपुर अथवा मुंबई भेजा जाता है. लेकिन अब तक इनके नाम रिकॉर्ड पर नहीं आये है.

Back to top button