अमरावतीमहाराष्ट्र

बारात से खींचकर युवक को पीटा

हरम गांव की घटना

अमरावती/दि.03– तीन युवकों ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए 19 साल के युवक को बारात से खींचकर बेदम पीटा. जिससे यहां खलबली मची है. समरसपुरा थाना क्षेत्र के हरम गांव में यह घटना हुई. दुल्हा विवाह मंडप में पहुंचने से पहले ही वाकया होने की जानकारी पुलिस में की शिकायत में दी गई है.

घायल युवक का नाम हरिदास सुभाष बंगाले (19, हरम) है. आरोपियों में भूषण राजेश कलाने, राजेश अरुण कलाने, पप्पू उर्फ दिलीप कलाने (तीनों हरम निवासी) का समावेश है. आरोपियों का हरिदास से पुराना बैर था. दो दिन पहले भी उनकी झंझट हुई थी. भूषण कलाने के मित्र का विवाह था. 1 अप्रैल की रात गांव में बारात निकली. तीनों आरोपी बारात में नाच रहे थे. फिर उन्हें हरिदास दिखाई दिया. उन्होंने हरिदास को पीटा. बारात में झगडे के कारण बैंडबाजा रोक देना पडा. दुल्हा बीचबचाव के लिए गया था.

Back to top button