पल्स हृदयरोग अस्पताल का शुभारंभ कल
डॉ. राहुल कडू व डॉ. कश्मीरा कडू का सेवापूर्ण उपक्रम
* किडनी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौधरी के हाथों होगा उद्घाटन
अमरावती/दि.5– शहर के मध्य खापर्डे बगीचा में स्थित संकल्प अस्पताल में कल रविवार, 6 फरवरी को डी. एम. कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल कडू तथा एम. डी. मेडिसिन डॉ. कश्मीरा कडू द्बारा पल्स हृदयरोग अस्पताल मेडिकेयर एण्ड कार्डियाक सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है. इस अवसर पर सुविख्यात किडनी स्पेशालिस्ट डॉ. अविनाश चौधरी की विशेष उपस्थिति के साथ उनके हाथों अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा.
बता दें कि, डॉ. राहुल कडू ने कोल्हापुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, मुंबई के जे. जे. अस्पताल से एमडी मेडिसिन तथा मुंबई के नायर अस्पताल से डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढाई पूर्ण की. जबकि डॉ. कश्मीरा कडू (हजारे) ने पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा मुंबई के जे. जे. हॉस्पिटल से एमडी मेडिसिन की पढाई पूर्ण की है. रविवार, 6 फरवरी को उद्घाटित होने जा रहे पल्स हृदयरोग अस्पताल में मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, किडनी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेरीफेरल एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, टेम्परेरी व पर्मानेंट पेसमेकर, बलून द्बारा वॉल्व का ऑपरेशन, डिवाइस क्लोजर, आईसीडी, एससीआरटी, ईसीजी, टीएमटी, होल्डर मॉनिटरनिंग, 2-डी इको व डॉप्लर, डायलिसिस सुविधा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पीलिया, पैरालिसिस, निमोनिया, बुखार व अन्य उपचार का लाभ मिलेगा. 24 घंटे हार्ट केयर व आईसीयू सुविधायुक्त अस्पताल की सेवा प्रारंभ की जा रही है.
इसके साथ ही अत्याधुनिक सुविधा से लैस पल्स अस्पताल में डिजिटल जीई कैथलैब के साथ एक ही स्थान पर एक ही अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से हृदयरोग बीमारी का इलाज किया जाएगा. जेसी जानकारी अस्पताल के प्रसिद्धि प्रमुख प्रशांत विघे ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी है.