
अमरावती/ दि.28 – शहरी स्वास्थ्य केंद्र हैदरपुरा व्दारा स्थानीय नुरानी अस्पताल में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया. शिविर में गौस नगर, मुजफ्फरपुरा, परिसर के लगभग 200 बच्चों को पोलियो का डोज दिया गया. आज से घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो का डोज पिलाया जाएगा ऐसी जानकारी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पूर्णिमा उघडे ने दी. नुरानी अस्पताल में आयोजित पल्स पोलियो अभियान में अस्तपाल की डॉ. बुंदले, डॉ. अनवर खान, स्वास्थ्य सेवक शेख हैदर अली, स्वास्थ्य सेविका स्ाुवर्णा थोरात, आंगनवाडी सेविका रंजना हिरुलकर, समाज सेवक नसीम भाई, स्वयं सेविका स्नेहल झोंबाडे उपस्थित थे.