शहर सहित जिले में चलाया गया पल्स पोलिओ अभियान
जगह-जगह पर छोटे बच्चों को पिलाई गई ‘दो बूंद जिंदगी की’
अमरावती/दि.28– गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलिओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत सभी रिहायशी इलाकों सहित गांव-खेडों, ईटभट्टों व रेल्वे स्टेशनों पर छोटे बच्चों को पल्स पोलिओ ड्रॉप के तौर पर ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई गई. इस अभियान के तहत शहर सहित जिले में 1 लाख 72 हजार 319 बच्चों को पल्स पोलीओ ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसे पूरा करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियो, आशा सेविकाओें व अंगणवाडी सेविकाओं ने पूरे समर्पित भाव से काम किया तथा मनपा व जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये स्वास्थ्य केंद्रों में लाये जानेवाले बच्चों के साथ-साथ अस्थायी बस्तियों में रहनेवाले लाभार्थियों, झोपडपट्टी परिसरों में रहनेवाले लोगोें, इमारतों का निर्माण कार्य करनेवाले मजदूरों तथा ईटभट्टों पर काम करनेवाले कामगारों के शून्य से 5 वर्ष आयुवाले बच्चों को उनके स्थान पर पहुंचकर पल्स पोलिओ ड्रॉप पिलाया गया. इसके साथ ही मंदिरों व रेलवे स्थानक सहित शहर से बाहर आने-जानेवाले रास्तों पर बने टोलनाकों पर भी यात्रा कर रहे परिवारों के साथ मौजूद बच्चों को पोलिओ ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गई थी.
* अगले दो दिनों तक हर घर को भेंट
पोलिओ ड्रॉप लेने से कोई भी बच्चा वंचित न रहे, इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में 2 से 4 मार्च के दौरान व शहरी क्षेत्र में 2 से 6 मार्च के दौरान घर-घर जाकर सर्वेक्षण करते हुए शून्य से पांच वर्ष आयुगुट के बच्चों को पोलीओ डोज दिया जायेगा.
* मनपा क्षेत्र में 335 बूथ
मनपा क्षेत्र में यह अभियान 13 शहरी केंद्रों के जरिये चलाया जा रहा है. जिसके लिए 335 बूथ कार्यान्वित करते हुए 842 स्वास्थ्य कर्मियों व 64 बूथ सुपरवाईजर ऐसे कुल 906 लोगों को इस काम हेतु लगाया गया है. साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये कुल 71 हजार 13 स्लिप भी वितरित की गई.