अमरावती

शहर सहित जिले में चलाया गया पल्स पोलिओ अभियान

जगह-जगह पर छोटे बच्चों को पिलाई गई ‘दो बूंद जिंदगी की’

अमरावती/दि.28– गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलिओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत सभी रिहायशी इलाकों सहित गांव-खेडों, ईटभट्टों व रेल्वे स्टेशनों पर छोटे बच्चों को पल्स पोलिओ ड्रॉप के तौर पर ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई गई. इस अभियान के तहत शहर सहित जिले में 1 लाख 72 हजार 319 बच्चों को पल्स पोलीओ ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसे पूरा करने हेतु स्वास्थ्य कर्मियो, आशा सेविकाओें व अंगणवाडी सेविकाओं ने पूरे समर्पित भाव से काम किया तथा मनपा व जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये स्वास्थ्य केंद्रों में लाये जानेवाले बच्चों के साथ-साथ अस्थायी बस्तियों में रहनेवाले लाभार्थियों, झोपडपट्टी परिसरों में रहनेवाले लोगोें, इमारतों का निर्माण कार्य करनेवाले मजदूरों तथा ईटभट्टों पर काम करनेवाले कामगारों के शून्य से 5 वर्ष आयुवाले बच्चों को उनके स्थान पर पहुंचकर पल्स पोलिओ ड्रॉप पिलाया गया. इसके साथ ही मंदिरों व रेलवे स्थानक सहित शहर से बाहर आने-जानेवाले रास्तों पर बने टोलनाकों पर भी यात्रा कर रहे परिवारों के साथ मौजूद बच्चों को पोलिओ ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गई थी.

* अगले दो दिनों तक हर घर को भेंट
पोलिओ ड्रॉप लेने से कोई भी बच्चा वंचित न रहे, इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में 2 से 4 मार्च के दौरान व शहरी क्षेत्र में 2 से 6 मार्च के दौरान घर-घर जाकर सर्वेक्षण करते हुए शून्य से पांच वर्ष आयुगुट के बच्चों को पोलीओ डोज दिया जायेगा.

* मनपा क्षेत्र में 335 बूथ
मनपा क्षेत्र में यह अभियान 13 शहरी केंद्रों के जरिये चलाया जा रहा है. जिसके लिए 335 बूथ कार्यान्वित करते हुए 842 स्वास्थ्य कर्मियों व 64 बूथ सुपरवाईजर ऐसे कुल 906 लोगों को इस काम हेतु लगाया गया है. साथ ही शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये कुल 71 हजार 13 स्लिप भी वितरित की गई.

Back to top button