* आशा सेविकाओं व्दारा घर घर पर्ची वितरण
अमरावती/ दि.23– जिले में रविवार 27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष आयु के 1 लाख 72 हजार 319 बच्चों को पोलियो का डोज दिया जायेगा, ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले ने दी.
रविवार को पालक अपने बच्चों को समीप के पोलियो बुथ पर पोलियो डोज जरुर दिलवाये, ऐसा आह्वान जिला प्रशासन व्दारा किया गया है. जिले में आंगणवाडी, स्कूल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टोल नाके, सभी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र आदि स्थानों पर पोलियो बुथ लगाये जायेंगे.
अभियान की पूर्व तैयारी के लिए और लाभार्थियों को बुथ पर नाम खोजने में परेशानी न हो, इस दृष्टि से आशा सेविकाओं व्दारा घर घर पर्ची वितरित की जा रही है. इस अभियान से कोई भी पात्र बच्चा वंचित न रहे, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में 2 से 4 मार्च के दौरान तथा शहरी क्षेत्र में 2 से 6 मार्च के दौरान घर घर सर्वेक्षण कर पोलियो का डोज दिया जाएगा. पोलियो टीकाकरण से कोई बच्चा वंचित न रहे, इसके लिए नागरिक स्वयं आगे आकर अभियान को सफल बनाये, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी पवनीत कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, डॉ.रणमले, डॉ.रेवती साबले, डॉ.विनोद कारंजेकर आदि ने किया है.