पल्स पोलियो टीकाकरण मुहीम का महापौर के हस्ते शुभारंभ
अमरावती/दि.1 – पल्स पोलियो टीकाकरण मुहीम का शुभारंभ महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसूम साहू, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, पार्षद मंजूषा जाधव के हस्ते साईमंदिर साईनगर में किया गया. महापौर चेतन गावंडे के हस्ते बालिका को पोलियो की खुराक पिलाकर मुहीम का शुभारंभ हुआ. वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले समेत अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अधिकारी व कर्मचारी इस समय उपस्थित थे.
मनपा क्षेत्र में 66 हजार 890 बालकों के टीकाकरण का उद्देश्य रखे जाने की जानकारी डॉ.विशाल काले ने दी. अमरावती मनपा क्षेत्र में यह मुहिम अमल में लायी जा रही है. एक भी बालक वंचित न रहे इसकी खबर लेने की सूचना भी दी गई, ऐसा उन्होंने कहा. उपमहापौर कुसूम साहू के हस्ते विलास नगर स्थित मनपा के अस्पताल में बालिका को पोलियो की खुराक पिलाई गई. मनपा के पदाधिकारी, नगर सेवक व नगरसेविका के हस्ते पोलियो की खुराक दी गई. अमरावती मनपा क्षेत्र में यह मुहीम 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र व्दारा अमल में लायी जा रही है. अमरावती शहर में कुल जनसंख्या 7 लाख 43 हजार 593 है. कुल लाभार्थी 66 हजार 890 है. पल्स पोलियो बुथ की संख्या 332 और मानव संसाधन 837, बुथ सुपरवाईजर 65 कुल बुथ पर कार्यकर्ता 897 इतने निश्चित किये गए है. पल्स पोलियो टीकाकरण मुहीम 31 जनवरी को सभी जगह अमल में लायी गई. इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी विक्रांत राजुरकर, डॉ.जयश्री नांदूरकर, डॉ.शारदा टेकाडे, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड, स्वास्थ्य परिचारिका बबीता राठोड, पीएचएन अशरफ आदि उपस्थित थे.