अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी महाविद्यालय की पुनम कैथवास व अनामिका डेका ने सुवर्ण व रजत पदक प्राप्त किया

अमरावती / दि. 6-हाल ही में पाँडिचेरी में 27 फरवरी से 1 मार्च व गुवाहाटी आसाम में 24 फरवरी से 28 फरवरी इस दौरान हुए खेलो इंडिया स्पर्धा में श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में बी.पी.एड इस कोर्स में प्रथम सत्र में पढनेवाली छात्रा पूनम कैथवास ने बॉक्सिंग स्पर्धा में 60 किलो वजन गुट में रजत पदक प्राप्त कर व डीवाय एड इस शैक्षणिक वर्ष में पढनेवाली अनामिका डेका ने तायक्वांडो महिला लिग में 73 किलो वजन गुट में सुवर्णपदक प्राप्त कर दोनों ही छात्राएं राष्ट्रीय विजेता रही है. इससे पूर्व भी पूनम ने व अनामिका डेका इन दोनों ने दक्षिण पश्चिम विभागीय विद्यापीठ स्पर्धा में सुवर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय फेरी के लिए अपना स्थान निश्चित किया है. उसनुसार पूनम ने बॉक्सिंग, अनामिका डेका ने तायक्वांडो इस क्रीडा प्रकार में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने के संबंध में श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे की ओर से सराहना की गई है व भविष्य में होनेवाली स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी है.

 

Back to top button