अमरावती

परसों से पुणे-अमरावती रोज

ट्रेन का नंबर 11025-11026

अमरावती/दि.11– पुणे और अमरावती के बीच भारी यातायात को देखते हुए बरसों से की जा रही रोजाना गाडी की मांग अब जाकर पूरी हुई है. सोमवार 13 नवंबर से रोज रात 10.50 को अमरावती-पुणे 11026 ट्रेन रवाना होगी. ऐसे ही पुणे से 11.05 बजे ट्रेन नंबर 11025 अमरावती के लिए प्रस्थान करेगी. आते और जाते समय गाडी को बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, काजगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, नगर, दौंड, उरली में स्टॉपेज दिए गए हैं. यह गाडी नियमित रुप से चलेगी. ऐसी जानकारी महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष और अमरावती में रेल सुविधाएं बढाने के लिए सतत खटपट करने वाले अनिल तरडेजा ने दी. उन्होंने बताया कि 11 और 12 तारीख की ट्रेने दिवाली रश की विशेष गाडियां थी. सोमवार से जाने वाली ट्रेने नियमित रहेगी. जिसका किराया भी तुलना में कम रहेगा. ट्रेन में एसी चेअर कार और सादे चेअर कार सहित 17 डिब्बे रहेंगे. पुणे के लिए इस ट्रेन की सुविधा को सराहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button