प्रदेश में रक्तदान में पुणे जिला सबसे आगे
पहले 10 में विदर्भ का केवल नागपुर शहर
* सोलापुर में एक साल में 1 लाख 82 हजार यूनिट संकलन
* विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष
अमरावती/ दि. 14- विश्व रक्तदाता दिवस आज मनाया जा रहा है. अमरावती भी रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी माना गया है. तथापि पिछले वर्ष के रक्त संकलन के आंकडों के अनुसार महाराष्ट्र के अव्वल 10 जिलों में विदर्भ से केवल नागपुर का नाम चौथे नंबर पर है. वहां वर्ष 2023 में 3 हजार से अधिक रक्तदान शिविरों में 1 लाख 30 हजार यूनिट रक्त संकलन किया गया. अमरावती में दोनों प्रमुख रक्त पेढी जिला सामान्य अस्पताल और पीडीएमसी मिलाकर पूरे वर्ष में 25 हजार यूनिट भी रक्त संकलन नहीं हो पाया. बहरहाल पीडीएमसी में आज रक्तदाता दिवस मनाया गया. रक्तदान क्षेत्र में काम करनेवाले लोगों, संस्थाओं को सम्मानित किया गया.
पुणे में 4154 कैंप
प्रदेश के 36 जिलों में सर्वाधिक 4154 रक्तदान शिविर पुणे में आयोजित किए गये. इसके बाद मुंबई महानगरी एवं उपनगर में 3396 कैम्प आयोजित किए जाने की जानकारी राज्य रक्त संक्रमण परिषद के संयुक्त संचालक महेंद्र केंन्द्रे ने दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र देश में रक्त संकलन में अग्रणी है. रक्तदान को बढावा देने एवं लोगों में जागरूकता के लिए 14 जून को दुनिया में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. केन्द्रे ने दावा किया कि महाराष्ट्र में पेशेवर रक्तदाता नहीं है. 99 प्रतिशत लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं. इसे 100 प्रतिशत करने का परिषद का लक्ष्य है.
एक वर्ष में 20 लाख यूनिट
रक्त संक्रमण परिषद के अनुसार प्रदेश में 383 ब्लड बैंक हैं. इतनी बडी सुविधा वाला महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य हैं. पिछले वर्ष 2023 में 33807 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में 20 लाख 44 हजार यूनिट रक्त संकलित किया गया.
रोज 5 हजार यूनिट चाहिए
प्रदेश में सडक हादसों, अन्य दुर्घटनाओं, सर्जरी आदि के लिए औसतन 5 हजार यूनिट खून रोज लगता है. केवल मुंंबई में ही 1 हजार ब्लड यूनिट की खपत हैं. मुंबई में 58, पुणे में 35, ठाणे में 22, नागपुर में 10, ब्लड बैंक हैं.
रक्तदान में प्रदेश के टॉप 10 जिले
जिला शिविर यूनिट
पुणे 4154 346450
मुंबई 3396 310146
सोलापुर 2609 182566
नागपुर 3,082 1,30,483
ठाणे 1,673 1,34,535
नाशिक 2,280 98,860
कोल्हापुर 1,350 85,916
छ. संभाजी नगर 1,889 72,929
अहमदनगर 1,866 70,811
सांगली 1,070 62,819