नागुढाणा में मृत मुर्गियों की पुणे प्रयोगशाला ने दी रिपोर्ट निगेटिव
भोपाल प्रयोगशाला की रिपोर्ट आना बाकी
धारणी प्रतिनिधि/दि.२० – तहसील अंंतर्गत आने वाले नागुढाणा में मृत मुर्गियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण था या नहीं इस संदर्भ में पुणे स्थित राज्यस्तरीय पशु रोग प्रयोगशाला की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है किंतु भोपाल प्रयोगशाला की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिसमें सर्तकता की दृष्टि से नागुढाणा से 10 किमी परिसर को अलर्ट घोषित कर दिया गया है, और परिसर का सर्वेक्षण भी शुरु कर दिया गया है.
धारणी तहसील अंतर्गत आने वाले नागुढाणा यहां के पोल्ट्री फार्म में 495 मुर्गियों की मौत हो गई थी. जिसके सैम्पल पुणे स्थित राज्यस्तरीय प्रयोगशाला सहित भोपाल यहां के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्था को भिजवाए गए थे. जिसमें पुणे की प्रयोगशाला की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा भोपाल की रिपोर्ट आना बाकी है, जिसकी वजह से सर्तकता की दृष्टि से उपविभागीय दंडाधिकारी की ओर से नागुढाणा परिसर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसी जानकारी जिला पशु संवर्धन उपायुक्त डॉ. एम.यू. गोहत्रे ने दी.