पुणे- नागपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन आज और कल
यात्रियों की भीड बढ जाने से मध्य रेलवे द्बारा सुविधा

अमरावती/ दि. 19-ग्रीष्मकाल के दिनों में शादी- विवाह के कारण हाल ही रेलवे टिकिट की प्रतीक्षा करनेवालों की संख्या बढती ही जा रही है. जिससे यात्रियों को पुणे की ओर जाने के लिए आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है. पुणे में अमरावती के विद्यार्थी अधिक है. जिसके कारण पुणे की ओर जानेवाली रेल गाडियों में भीड अधिक हो रही है. यह देखते हुए रेलवे ने पुणे के लिए 19 व 20 मार्च को विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. अधिकांश विद्यार्थी अमरावती मॉडेल स्टेशन से तथा बडनेरा स्टेशन से पुणे की ओर रवाना होते है. साप्ताहिक ट्रेन यह अ्रच्छा पर्याय है.
साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 014469 यह 18 को पुणे से दोपहर 3.50 बजे निकलने के बाद नागपुर में दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. साप्ताहिक विशेष ट्रेन क्रमांक 01470 यह नागपुर से बुधवार 19 मार्च की सुबह 8 बजे छुटेगी और पुणे में उसी दिन रात 11.30 बजे पहुंचेगी.
तीन वातानुकूलित द्बितीय श्रेणी, 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक सामान्य द्बितीय श्रेणीसहित कम गार्ड ब्रेक व्हॅन और एक जनरेटर व्हॅन, ऐसी यह विशेष ट्रेन की रचना है. विशेष ट्रेन क्रमांक 01467 यह पुणे से बुधवार 19 मार्च को दोपहर 3.50 बजे छूटेगी और नागपुर में दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. विशेष ट्रेन क्रमांक 09468 यह नागपुर से 20 मार्च को सुबह 8 बजे छुटेगी और पुणे में उसी दिन रात 11.30 बजे पहुंचेगी. एक प्रथम वातानुकूलित, एक द्बितीय वातानुकूलित, 2 तृतीय वातानुकूलित, 5 शयनयान, 6 सामान्य द्बितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्बितीय श्रेणी ऐसी इस रेलवे की संरचना है.
मार्ग में यह ट्रेन वर्धा, धामणगांव रेलवे, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, अहदमनगर, दौंड कॉर्डलाइन व उरूली ऐसे गिनती के स्टेशन पर स्टापेज लेगी.
होली से भीड अधिक
होली से पुणे-मुंबई की ओर जानेवाली नियमित विशेष ऐसी सभी रेलवे गाडी में भीड अधिक हो गई है. तत्काल आरक्षण भी मिलना मुश्किल हो गया है. यदि प्रतीक्षा सूची में क्रमांक 10 के अंदर हो तो कन्फर्म होगी. इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती. जिसके कारण हाल ही में अमरावती जिले के यात्रियों की विशेष ट्रेन के आरक्षण की ओर विशेष ध्यान लगा है. ऐन समय में यह आरक्षण कर सकते है. जिसके कारण ऐसी गाडियों मेें भीड अधिक है.