शहर की यातायात समस्या हल करने ‘पुणे पैटर्न’
नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने की पत्रकारों से चर्चा
अमरावती/दि.24– शहर पुलिस आयुक्तालय में हाल ही में पुलिस उपायुक्त का पदभार संभालने वाली कल्पना बारवकर ने कहा कि, अमरावती शहर की यातायात समस्या हल करने केे लिए ‘पुणे पैटर्न’ की जरुरत है. डीसीपी बारवकर को मुख्यालय, क्राईम ब्रांच और यातायात विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पदभार संभालने के बाद शुक्रवार को पहली बार पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर वह इस समस्या को हल करने का प्रयास करेगी. शहर में वाहनों की संख्या बढने, अतिक्रमण आदि के कारण यातायात समस्या निर्माण होती है. जाम लगने से ऐम्बूलंस और दमकल वाहन भी फंस जाते है. इस कारण यहां ट्रैफिक कर्मियों को दंडात्मक कार्रवाई करने की बजाए यातायात नियमन पर जोर देने की सूचना देकर नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने व वाहन चालको में जनजागरण अभियान चलाने का उपक्रम चलाया जाएगा, ऐसा भी कल्पना बारवकर ने कहा. उन्होंने बताया कि, वह वर्ष 2007 में उपअधिक्षक पद पर पुलिस विभाग में सेवारत हुई. उनकी परिविक्षाधीन कालावधि अकोला जिले में पूर्ण हुई और वहीं पर उन्हें पोस्टींग मिली. पश्चात बुलढाणा, संभाजी नगर में उन्होंने अपनी सेवा दी. वर्ष 2015 में उन्हें पदोन्नत किया गया. भंडारा में उन्होेंने अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में कामकाज संभाला. पश्चात भंडारा से पुणे आयुक्तालय के यातायात विभाग में पुलिस उपायुक्त के रुप में उनका तबादला हुआ. उसके बाद नांदेड में एसीबी अधीक्षक, दौंड में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य के रुप में जिम्मेदारी संभाली और वहां से उनका अमरावती पुलिस उपायुक्त के रुप में तबादला हुआ. अंत में उन्होंने कहा कि, यातायात समस्या को लेकर वह शहर के सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षको के साथ चर्चा कर संपूर्ण जानकारी लेकर आवश्यक सूचना देगी.