अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे सडक दुर्घटना मामले में आरोपी को मिले कडी सजा

अमरावती एनएसयुआय की डीसीएम फडणवीस से मांग

अमरावती/दि. 23 – पुणे में एक नाबालिग द्वारा शराब पीकर पोर्शे गाडी चलाने के कारण दो लोगों की मृत्यु होने के मामले में आरोपी को कडी सजा दिलवाने की मांग अमरावती एनएसयूआय के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट ने की है. इस संबंध में उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र भेजकर यह मांग की है.
संकेत कुलट ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे पत्र में कहा है कि, पुणे के कल्याणीनगर में हुई दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो जाने के बावजूद नाबालिग को जमानत दी जाना गलत है. इस मामले में राज्य के गृहमंत्री होने के नाते स्वयं संज्ञान लेकर मृतको के परिजनों को न्याय दिलवाए. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी इस प्रकरण पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा है कि, आरोपी नाबालिग है. निर्भया प्रकरण के बाद कानून में हुए बदलाव के मुताबिक यह प्रावधान है कि, नाबालिग किशोर को भी बालिग माना जाए. इसे पुलिस ने भी अपनी याचिका में दर्ज किया था. लेकिन बाल न्याय अधिकार मंडल ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए गृह मंत्रालय के जरिए देवेंद्र फडणवीस इस मामले में दखल दे और अदालत से इस नाबालिग आरोपी को बालिग मानकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करें. ताकि मृतको व उनके परिजनों को न्याय मिल सके.

Related Articles

Back to top button