अमरावती

राज्य ओलम्पिक स्पर्धा में पुणे टीम का बेहतरीन प्रदर्शन

कंपाउंड वर्ग में पुरुष व महिला टीम ने मारी बाजी

अमरावती /दि. ७- महाराष्ट्र शासन व महाराष्ट्र ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य ओलम्पिक क्रीड़ा स्पर्धा में कंपाउंड वर्ग के पुरूष और महिला दोनो मुकाबले में पुणे की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. यह स्पर्धा आयोजन समिति, अमरावती और महाराष्ट्र आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य ओलम्पिक स्पर्धा का आगाज हुआ. स्पर्धा में सहभागी सभी टीमों के बीच रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के मैच खेले गए. रिकर्व वर्ग का मैच खेलने वाली नाशिक की महिला और पुरुष दोनों टीमें विजयी हुई हैं. महिला मुकाबलों में नाशिक को द्वितीय और पुरुष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं रिकर्व वर्ग की मैचेस में अमरावती महिलाओं की टीम ने प्रथम स्थान के साथ बाजी मारी है. खेल के दोनों ही वर्गों में अमरावती पुरुष टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा. सुमेध मोहोड और मधुरा धामणगांवकर का प्रदर्शन अच्छा रहा. रिकर्व वर्ग मैचेस में अपने खेल के दम पर सुमेध मोहोड ने व्यक्तिगत रैंकिग में ६६४ स्कोर के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. कंपाउंड वर्ग के महिला मुकाबलों में मधुरा धामणगांवकर ने ६९० स्कोर के साथ व्यक्तिगत रैंकिंग में तीसरा स्थान पाया. रिकर्व वर्ग (पुरुष) की स्पर्धा में टीम नाशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ग में द्वितीय स्थान उस्मानाबाद टीम ने जीता है. तथा तृतीय स्थान टीम बुलढाणा ने हासिल किया है. इस वर्ग का मैच खेलने वाले सभी खिलाडियों में से नाशिक टीम के गौरव लांबे का व्यक्तिगत स्कोर सबसे अधिक ६७३ रहा. अमरावती टीम इस वर्ग में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन टीम से सुमेध मोहोड ने व्यक्तिगत रूप से ६६४ स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. नाशिक टीम के कुणाल पवार ने ६५४ स्कोर से व्यक्तिगत तौर पर तृतीय स्थान और रिकर्व वर्ग (महिला) में अमरावती का डंका बजा. रिकर्व वर्ग (महिला) की स्पर्धा में टीम अमरावती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यहां पर भी अपने हुनर का डंका बजाया है. टीम की ओर से मंजिरी अलोने, अवंती कालकोंडे, साक्षी टोटे ने एलिमिनेशन राउंड खेला. इस वर्ग में द्वितीय स्थान नाशिक टीम ने प्राप्त है. टीम में नक्षत्रा खोडे, तनुश्री सोनवने, चारुता कमलापुर, मानसी थेटे का समावेश रहा. तृतीय स्थान टीम अहमदनगर ने हासिल किया है.

Back to top button