अमरावती

हथरस के आरोपियों को फांसी की सजा दे

ऑल इंडिया कौमी तंजीम की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – ऑल इंडिया कौमी तंजीम की ओर से आज २ अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर हैदरपुरा इदगाह परिसर में शिक्षा सभापति अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फु के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हुए भयावह कांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए निषेध आंदोलन किया गया. इस निषेध आंदोलन में अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फु, उमैर सर, शेख मुनाफ, अनवर शहा, सलीम मौलाना, वाहिद ठेकेदार, डॉ. फिरोज, सईद जमील, सईद ठेकेदार, इशाक खोलापुरवाले, अक्रम खान, शेख हारुन, सलिम खां, सईद टै्नसी, सलाम टीसीआई, मुस्ताक खोलापुरवाले, राजू नदीम कुरैशी, रहीम खां, शेख साबिर, रमजान खां, सैय्यद बशीर, अफसर खां, मोहम्मद अनिस लोहेवाले, अनिस, अहमद, शेख रेहान, सलीम हामिद, शेख अंसार समीर, अमजद, तनवीर, अमीन, शब्बीर अली, जाबिर भाई, शकील ड्राईवर, नासिर, डॉ.जैनुल्ला शहा, सैय्यद नौशाद, सैय्यद अनिस, रिजवान शाह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button